scorecardresearch
 

Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav Birthday: दूध-लिट्टी चोखा बेचकर पाला पेट, गरीबी में गुजरा खेसारी लाल यादव का बचपन

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम है जिसे बच्चा बच्चा जानता है. वर्षों की मेहनत के बाद आज उनका एक प्रोजेक्ट महज उनके नाम से ह‍िट हो जाता है. आज उसी खेसारी का जन्मद‍िन है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी लाल यादव का जन्मद‍िन आज
  • आम्रपाली-अक्षरा ने किया विश

Khesari Lal Yadav Birthday: भोजपुरी फ‍िल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के लिए 15 मार्च का दिन उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन है. आज खेसारी अपना जन्मद‍िन मना रहे हैं. उनके इस स्पेशल डे को उनके को-स्टार्स ने बधाईयों के साथ और भी खास बना दिया है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) से लेकर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसी भोजपुरी की टॉप अभ‍िनेत्र‍ियों ने खेसारी संग तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. 

आम्रपाली दुबे ने खेसारी संग अपनी लेटेस्ट रिलीज 'आश‍िकी' से पोस्टर शेयर किया है. वे लिखती हैं- 'हैप्पी बर्थडे खेसारी लाल यादव. भगवान आपको स्वस्थ रखें, मस्त रखें, हमेशा ऐसे ही अपने चाहने वालों के दिलों पे राज करते रह‍िए.' वहीं अक्षरा सिंह ने भी खेसारी संग अपने म्यूज‍िक वीड‍ियो का पोस्टर शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे खेसारी लाल यादव. इस स्पेशल दिन तुम्हारा हर लम्हा उन्हीं खुश‍ियों से भरा रहे जो तुम दूसरों की जिंदगी में लाते हो.' 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'द कश्मीर फाइल्स', चौथे दिन भी कमाई में गिरावट नहीं, तोड़े रिकॉर्ड

 

बचपन में देखी गरीबी, बेचा दूध  

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम है जिसे बच्चा बच्चा जानता है. वर्षों की मेहनत के बाद आज उनका एक प्रोजेक्ट महज उनके नाम से ह‍िट हो जाता है. खेसारी का जन्म ब‍िहार के छपरा में हुआ था. सात भाईयों में एक खेसारी ने बचपन में बहुत गरीबी देखी है. 

Advertisement

Prabhas की Radhe Shyam देखकर 24 साल के फैन ने किया सुसाइड, पंखे से लटककर दी जान!

असली नाम नहीं है खेसारी 

कई खबरों की मानें तो खेसारी ने घर का खर्च चलाने के लिए मजदूरी से लेकर दूध बेचने तक का काम किया है. अच्छी कद काठी के चलते फौज में भी उन्हें भर्ती मिली थी. लेक‍िन खेसारी की किस्मत कहीं और ले आई. उन्होंने दिल्ली में लिट्टी चोखा की दुकान भी खोली थी. उनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. यही शत्रुघ्न अपने स्टेज नेम खेसारी से मशहूर हैं. आज वे फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम बन चुके हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement