scorecardresearch
 

Prabhas की Radhe Shyam देखकर 24 साल के फैन ने किया सुसाइड, पंखे से लटककर दी जान!

राधे श्याम में प्रभास को काफी समय बाद रोमांटिक अवतार में देखा गया. लेकिन उनका रोमांटिक अवतार उन्हें ले डूबा. साहो के बाद ये दूसरा मौका है जब बाहुबली स्टार प्रभास पिटे हैं. नई खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि प्रभास की ये फिल्म देखने के बाद एक फैन ने अपनी जान ले ली.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभास की राधे श्याम देखकर टूटे दिल
  • प्रभास ने दूसरी बार किया निराश

बॉलीवुड स्टार बाहुबली की राधे श्याम ने कई सारे फैंस की उम्मीदों को तोड़ा है. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि राधे श्याम के इन निगेटिव रिव्यूज को देखकर उनके एक फैन ने दम तोड़ दिया.

प्रभास फैन ने क्यों ली अपनी जान?

है ना बेहद ही शॉकिंग खबर. किसी की जान कैसे इतनी सस्ती हो सकती है? पर डाई हार्ड फैंस कब अपने चहेते स्टार के लिए ओवर एक्ट कर बैठे कोई नहीं जानता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के 24 साल के फैन रवि तेजा ने राधे श्याम को मिले खराब रिव्यूज की वजह से अपनी जान ही ले ली. फिल्म को लेकर लगातार आए निगेटिव रिव्यू को देख फैन को बड़ा झटका लगा. 

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स शूट करते हुए खूब रोए अनुपम, पुष्कर नाथ के रोल से पिता का गहरा कनेक्शन
 

प्रभास ने तोड़ी सबकी उम्मीदें

प्रभास के लिए निगेटिव बातें वो सुन नहीं पाया. नतीजा ये हुआ कि फैन ने बहुत बड़ा कदम उठा लिया. दूसरी रिपोर्ट के  मुताबिक, प्रभास के फैन ने उनकी फिल्म राधे श्याम देखी. घर आकर वो काफी निराश हुआ और खुद को पंखे से लटकाकर अपनी जान दे दी. कहा जा रहा कि रवि तेजा इस बात से काफी उदास था कि राधे श्याम उसकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'द कश्मीर फाइल्स', चौथे दिन भी कमाई में गिरावट नहीं, तोड़े रिकॉर्ड

बात करें फिल्म राधे श्याम की तो, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ढेर साबित हुई है. प्रभास फैंस की बदौलत चाहे फिल्म थोड़ा बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही हो. लेकिन क्रिटिक्स और लोगों ने इस  मूवी को सिरे से नकार दिया है. राधा कृष्णा कुमार  के निर्देशन में बनी राधे श्याम में प्रभास को काफी समय बाद रोमांटिक अवतार में देखा गया. लेकिन उनका रोमांटिक अवतार उन्हें ले डूबा. साहो के बाद ये दूसरा मौका है जब बाहुबली स्टार प्रभास पिटे हैं.

 

Advertisement
Advertisement