
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल एक सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. इंडिया के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक दिलजीत दोसांझ ने अब इस शानदार प्रोजेक्ट का स्वैग और बढ़ा दिया है. फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम भैरव है और 'भैरव एंथम' के लिए प्रभास और दिलजीत ने पहली बार कोलेबोरेट किया है.
'भैरव एंथम' में जहां दिलजीत का ट्रेडमार्क स्वैग भर-भर के नजर आ रहा है, वहीं प्रभास पहली बार पंजाबी अंदाज में पगड़ी पहने दिख रहे हैं. दोनों स्टार्स का कुल जमा स्वैग 'भैरव एंथम' को बुत स्टाइलिश और जानदार बना रहा है.
टलते-टलते आखिरकार रिलीज हुआ गाना
'भैरव एंथम' रविवार शाम को ही रिलीज होने वाला था. दिए हुए टाइम पर मेकर्स ने गाना रिलीज तो किया, मगर बिना वीडियो के. अब मेकर्स ने वीडियो के साथ पूरा गाना शेयर किया है. गाने में पहले दिलजीत नजर आते हैं जो प्रभास के किरदार का मूड बताने वाले लिरिक्स को अपने सिग्नेचर स्वैग के साथ गाने में पेश कर रहे हैं. बाद में एंट्री होती है प्रभास की जो हमेशा की तरह सुपर स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं.

थोड़ी देर बाद गाने में प्रभास पक्के वाले पंजाबी स्टाइल में सिर पर पगड़ी और धोती लपेटे दिखते हैं. दोनों सिंगर्स के स्वैग के साथ-साथ इनकी केमिस्ट्री भी कमाल लग रही है. गाने के एंड में 'बाहुबली' स्टार प्रभास एक खास स्टेप करते नजर आते हैं, जिसमें पंजाबी अंदाज के साथ-साथ उनका तेलुगू टशन भी दिखता है.
'भैरव एंथम' हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज किया गया है. हिंदी वर्जन के लिए, कुमार ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं. तमिल लिरिक्स विवेक और कुमार ने, जबकि तेलुगू लिरिक्स रामजोगैय्या शास्त्री और विवेक ने लिखे हैं. दिलजीत के साथ विजयनारायण ने भी गाने में आवाज दी है.
'भैरव एंथम' ने फैन्स को किया क्रेजी
गाना रिलीज होते ही कमेंट्स सेक्शन में फैन्स का क्रेज भी नजर आने लगा है. एक फैन ने लिखा 'प्रभास+दिलजीत क्या कॉम्बिनेशन है.' एक ने गाने को 'इस साल का ब्लॉकबस्टर गाना' कहा, तो दूसरे ने लिखा 'प्रभास+दिलजीत रोंगटे खड़े हो गए.'
'भैरव एंथम' आने के साथ ही छाने लगा है और फैन्स से इसे जबरदस्त अटेंशन मिल रहा है. दिलजीत ने फैन्स के साथ 'कल्कि 2898 AD' के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया. इसमें प्रभास के साथ दिलजीत गाने को एन्जॉय करते और गले लगते नजर आ रहे हैं.
प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और शाश्वत चैटर्जी जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं. ये फिल्म 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.