scorecardresearch
 

कभी कॉमेडी कर हंसाने वाले भगवंत मान बने पंजाब के CM, जानें कैसी है पर्सनल लाइफ?

मशहूर कॉमेडियन भगवंत मान की जिंदगी का सबसे बड़ा चैप्टर शुरू हो गया है. वे पंजाब के सीएम बनने वाले हैं. पंजाब मेें भगवंत मान कई बड़े बदलाव ला सकते हैं. भगवंत मान पंजाब के सीएम बनने के बाद राज्य में कैसा काम करते हैं इसपर सबकी नजरें टिकी हैं.

Advertisement
X
भगवंत मान
भगवंत मान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवंत मान की नहीं होती बच्चों से बात
  • भगवंत मान ने तोड़ा सिद्धू का सपना

पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी के लिए आज बड़ा दिन है. राज्य को नया सीएम मिलने वाला है. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने भारी वोटों से पंजाब में जीत हासिल की. वे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पंजाब इलेक्शन में विरोधियों को धूल चटाने वाले भगवंत मान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स जानते हैं. 

मशहूर कॉमेडियन रहे भगवंत
राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी बनने से पहले भगवंत मान मशहूर कॉमेडियन थे. हमेशा से कुछ हटककर करने की चाह रखने वाले भगवंत मान ने सक्सेसफुल एक्टिंग-कॉमेडी करियर को जिया है. भगवंत मान की पहली कॉमेडी एलबम जगतार जग्गी के साथ था. दोनों ने पार्टनरशिप में 10 साल काम किया था. फिर भगवंत ने राणा रणबीर संग काम किया. भगवंत की दूसरी एलबम कुल्फी गरमा गरम थी. जो सुपरहिट हुई थी.

The Kashmir Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार
 

सिद्धू के सामने कभी कॉमेडी करते थे भगवंत
भगवंत मान टीवी के मशहूर शो द  ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में दिखे हैं. इस शो में वो कंटेस्टेंट्स थे और नवजोत सिंह सिद्धू जज. भगवंत मान ने कई सारी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. भगवंत ने साल 2011 में राजनीतिक डेब्यू किया था. राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने पंजाब पीपल्स पार्टी से की थी. 2012 में उन्होंने इस पार्टी से चुनाव लड़ा था और हार गए थे. फिर भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की. इसके बाद क्या हुआ वो इतिहास है... 2014 में भगवंत ने संगरूर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2022 में हुए इलेक्शन में भी भगवंत ने विजयी रहे.

Advertisement

दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा के बाद Kareena Kapoor का OTT डेब्यू, सुजॉय घोष की फिल्म में होंगी हीरोइन
 ं

पत्नी से अलग हो चुके हैं भगवंत
अब बात करते हैं भगवंत मान की निजी जिंदगी के बारे में. भगवंत का तलाक हो चुका है. उनकी एक्स वाइफ का नाम इंदरजीत कौर है. इस शादी से भगवंत के दो बच्चे हैं. हालांकि भगवंत की अपने बच्चों से बात नहीं होती है. 2015 में भगवंत ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का खुलासा किया था. उनका कहना था कि उन्होंने पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना है. वे राजनीति के लिए पत्नी से अलग हो रहे हैं. भगवंत के इस बयान की आलोचना हुई थी. भगवंत पंजाब को अपना परिवार मानते हैं. भगवंत मान पंजाब के सीएम बनने के बाद राज्य में कैसा काम करते हैं इसपर सबकी नजरें टिकी हैं.

भगवंत मान को उनकी नई पारी के लिए ऑल द बेस्ट.


 

Advertisement
Advertisement