पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी के लिए आज बड़ा दिन है. राज्य को नया सीएम मिलने वाला है. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने भारी वोटों से पंजाब में जीत हासिल की. वे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पंजाब इलेक्शन में विरोधियों को धूल चटाने वाले भगवंत मान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स जानते हैं.
मशहूर कॉमेडियन रहे भगवंत
राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी बनने से पहले भगवंत मान मशहूर कॉमेडियन थे. हमेशा से कुछ हटककर करने की चाह रखने वाले भगवंत मान ने सक्सेसफुल एक्टिंग-कॉमेडी करियर को जिया है. भगवंत मान की पहली कॉमेडी एलबम जगतार जग्गी के साथ था. दोनों ने पार्टनरशिप में 10 साल काम किया था. फिर भगवंत ने राणा रणबीर संग काम किया. भगवंत की दूसरी एलबम कुल्फी गरमा गरम थी. जो सुपरहिट हुई थी.
सिद्धू के सामने कभी कॉमेडी करते थे भगवंत
भगवंत मान टीवी के मशहूर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में दिखे हैं. इस शो में वो कंटेस्टेंट्स थे और नवजोत सिंह सिद्धू जज. भगवंत मान ने कई सारी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. भगवंत ने साल 2011 में राजनीतिक डेब्यू किया था. राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने पंजाब पीपल्स पार्टी से की थी. 2012 में उन्होंने इस पार्टी से चुनाव लड़ा था और हार गए थे. फिर भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की. इसके बाद क्या हुआ वो इतिहास है... 2014 में भगवंत ने संगरूर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2022 में हुए इलेक्शन में भी भगवंत ने विजयी रहे.
पत्नी से अलग हो चुके हैं भगवंत
अब बात करते हैं भगवंत मान की निजी जिंदगी के बारे में. भगवंत का तलाक हो चुका है. उनकी एक्स वाइफ का नाम इंदरजीत कौर है. इस शादी से भगवंत के दो बच्चे हैं. हालांकि भगवंत की अपने बच्चों से बात नहीं होती है. 2015 में भगवंत ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का खुलासा किया था. उनका कहना था कि उन्होंने पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना है. वे राजनीति के लिए पत्नी से अलग हो रहे हैं. भगवंत के इस बयान की आलोचना हुई थी. भगवंत पंजाब को अपना परिवार मानते हैं. भगवंत मान पंजाब के सीएम बनने के बाद राज्य में कैसा काम करते हैं इसपर सबकी नजरें टिकी हैं.
भगवंत मान को उनकी नई पारी के लिए ऑल द बेस्ट.