मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' आजकल खूब चर्चा में है. 'दिल से' और 'बॉम्बे' जैसी आइकॉनिक फिल्में बनाने वाले मणि रत्नम अब भारतीय इतिहास के गौरवशाली साम्राज्यों में से एक चोल वंश की एक एपिक कहानी लेकर आ रहे हैं. फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा और प्रकाश राज जैसे कई बड़े एक्टर्स काम कर रहे हैं.
ये फिल्म तमिल भाषा का सबसे महान उपन्यास कहे जाने वाले 'पोन्नियिन सेल्वन' उपन्यास पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था. तमिल कल्चर से बहुत गहरा कनेक्शन रखने वाली फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है और ये थिएटर्स में हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम में भी आएगी.
'पोन्नियिन सेल्वन' का ओम पुरी कनेक्शन
'पोन्नियिन सेल्वन' का हिंदी ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया और शानदार विजुअल्स के साथ, ग्रैंड अंदाज में स्क्रीन पर दिख रहा चोल साम्राज्य उन्हें बहुत अपील कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि 'पोन्नियिन सेल्वन' से पहले चोल साम्राज्य की कहानी एक आइकॉनिक हिंदी टीवी शो में दिखाई जा चुकी है?
इतना ही नहीं, इस शो में बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर्स में गिने जाने वाले ओम पुरी ने राजराजा प्रथम का वो किरदार निभाया था, जो 'पोन्नियिन सेल्वन' में जयम रवि निभा रहे हैं. कोशिश कीजिए, क्या आपको ऐसा कुछ याद आ रहा है? नहीं याद आया तो कोई बात नहीं, आइए हम बताते हैं...
1988 में दूरदर्शन पर श्याम बेनेगल का एक शो आया था. ये शो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब 'द डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पर आधारित था. भारत की संस्कृति और इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं को स्क्रीन पर लाने वाला ये पहला शो था. इसका नाम था- 'भारत एक खोज'.
तंजौर के वृहदेश्वर मंदिर की कहानी
बहुत लोगों को इस शो में जवाहरलाल नेहरू का किरदार निभाने वाले रोशन सेठ आज भी याद होंगे. इसी शो के 22वें और 23वें एपिसोड में चोल साम्राज्य की कहानी दिखाई गई थी. और इसी कहानी में ओम पुरी ने चोल साम्राज्य के सबसे शक्तिशाली राजा अरुलमोळीवर्मन का किरदार निभाया था, जिन्हें राजराजा भी कहा जाता है. 'पोन्नियिन सेल्वन' फिल्म में यही किरदार जयम रवि निभा रहे हैं. हालांकि, 'भारत एक खोज' में चोल साम्राज्य की बहुत डिटेल्ड कहानी नहीं दिखाई गई थी और तंजौर के वृहदेश्वर मंदिर के निर्माण की कहानी को फोकस में रखा गया था.
दो एपिसोड में दिखाई गई इस कहानी में ओम पुरी के साथ देवेन्द्र मल्होत्रा और सुनील प्रधान जैसे दमदार एक्टर्स भी आपको दिख जाएंगे. लेकिन 'भारत एक खोज' के बाद हिंदी टीवी शोज या बड़ी स्क्रीन पर चोल साम्राज्य को दिखाने की कोई बड़ी कोशिश नहीं हुई. शायद इसका एक कारण लॉजिस्टिक भी रहा हो क्योंकि किताबों में चोल साम्राज्य जितना भव्य और ग्रैंड लगता है, उसे स्क्रीन पर खड़ा करना आसान नहीं रहा होगा.
अब मणि रत्नम ने आखिरकार ये करिश्मा कर दिखाया है. ट्रेलर से तो सभी को लग रहा है कि 'पोन्नियिन सेल्वन' में ऐसा करने में मणि रत्नम कामयाब हुए हैं. लेकिन असली मामला तो इस शुक्रवार को ही पता चलेगा, जब फिल्म थिएटर्स में पहुंचेगी.