फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'अर्जन वैली' गाने को एक ओर जहां इतना पसंद किया जा रहा है कि लगातार यह चार्टबीट पर टॉप कर रही है, तो वहीं दूसरी इस गाने को लेकर सिख संगठन ने इस गाने पर आपत्ति जताई है. इसके अलावा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बाद अब ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के रिश्ते में खटास आने लगी है.
स्टार किड होने का मतलब ये नहीं कि एक्टर बनने का सपना नहीं देख सकते, बोलीं अनन्या पांडे
अनन्या आजतक एजेंडा में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर से लेकर कई मुद्दों पर बात की. अनन्या ने बताया कि कैसे उनका ये सफर शुरू हुआ था, कब उन्होंने तय किया कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने शादी को लेकर भी जवाब दिया.
Curry and Cyanide: वो घरेलू महिला, जिसने परिवार के 6 लोगों का किया कत्ल, रूह कंपा देगी कहानी
इंडिया टुडे ऑरिजिनल की पहली डाक्यूमेंट्री 'करी एंड साइनाइड' का ट्रेलर एजेंडा आजतक इवेंट में रिलीज किया गया. इस डाक्यूमेंट्री में केरल की एक रियल घटना है जिसमें एक महिला ने अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी थी. 14 साल में हुईं इन 6 हत्याओं के लिए किसी ने भी इस महिला पर शक नहीं किया.
'अर्जन वैली' के इस्तेमाल से सिख संगठन नाराज, कंपोजर बोले- गाना मशहूर हो गया इसलिए हंगामा है
Arjan Vally Song एक ओर जहां म्यूजिक लवर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर गाने से जुड़ी कंट्रोवर्सी ने इसे एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. गाने के कंपोजर मनन ने इस विवाद पर अपनी राय रखी है.
टूटे ग्लास, बजाया सायरन, जानें कैसे 24 घंटे में बना एनिमल का मशहूर अर्जन वैली गाना
एनिमल फिल्म की रिलीज के पहले से ही फिल्म का टाइटल सॉन्ग अर्जन वैली लोगों की जुबां पर छाया हुआ था. गाने की पॉपुलैरिटी का अब तक ये आलम है कि लगातार म्यूजिक चार्ट पर टॉप कर रहा है. गाने के कंपोजर मनन भारद्वाज ने इस गाने से जुड़ी कई दिलचस्प चीजें शेयर कीं.
मुन्नवर से तंग गर्लफ्रेंड, छोड़ा सोशल मीडिया, क्या एक्स वाइफ-मनारा संग नजदीकियां है वजह?
बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा की नजदीकियों की खूब चर्चा हो रही है.
मन्नारा से बढ़ी बॉयफ्रेंड की नजदीकियां, 19 साल की ईशा का टूटा दिल, बोलीं- तू दूसरी लड़कियों...
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बाद अब ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के रिश्ते में खटास आने लगी है.
अभिषेक ने मुझे पंच मारा, उसे शो से निकाला गया, ईशा ने खोली एक्स-बॉयफ्रेंड की पोल
बिग बॉस के घर ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल का जबरदस्त लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है.
सिंगर पलक मुच्छल को आते हैं एक्टिंग के ऑफर, लेकिन किए रिजेक्ट, पति मिथुन ने बताई वजह
'आशिकी 2' जैसे बेहद रोमांटिक म्यूजिक एल्बम पर काम कर चुके कम्पोजर मिथुन और सिंगर पलक मुच्छल रियल लाइफ में पति-पत्नि हैं. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे पलक और मिथुन ने अपनी लाइफ और म्यूजिक के बारे में दिल खोलकर बातें कीं.