scorecardresearch
 

सिंगर पलक मुच्छल को आते हैं एक्टिंग के ऑफर, लेकिन किए रिजेक्ट, पति मिथुन ने बताई वजह

'आशिकी 2' जैसे बेहद रोमांटिक म्यूजिक एल्बम पर काम कर चुके कम्पोजर मिथुन और सिंगर पलक मुच्छल रियल लाइफ में पति-पत्नि हैं. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे पलक और मिथुन ने अपनी लाइफ और म्यूजिक के बारे में दिल खोलकर बातें कीं.

Advertisement
X
पलक मुच्छल
पलक मुच्छल

'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी कई फिल्मों को अपने संगीत से सजाने वाले कम्पोजर मिथुन और सिंगर पलक मुच्छल ने पिछले ही साल शादी की है. बतौर कम्पोजर-सिंगर के तौर पर साथ काम करते आ रहे पलक और मिथुन अप अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे इस कपल ने कहा कि उनकी मैरीड लाइफ भी उनके गीतों जैसी सुरीली है. 

अपनी सुरीली आवाज से जनता को दीवाना बना देने वालीं पलक, बहुत खूबसूरत भी हैं. तो क्या उन्होंने कभी फिल्मों में एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा? इस सवाल के जावा में पलक ने कहा कि वो ढाई साल की उम्र से प्लेबैक सिंगर बना चाहती थीं. इसलिए अब जब इतने अच्छे गीत गाने का मौका मिल रहा है तो वो इसे ही आगे बढ़ाना चाहती हैं. उनकी बात में जोड़ते हुए मिथुन ने बताया, 'बहुत सारे डायरेक्टर्स की तरफ से पलक के लिए बहुत अच्छे ऑफर आते रहते हैं, लेकिन वो पूरी तरह से एक्टिंग पर ही फोकस हैं.'

अरिजीत को ब्रेक देने की बात पर मिथुन ने दिया जवाब 
मिथुन को इस बात का क्रेडिट दिया जाता है कि उन्होंने अपने गाने 'फिर मोहब्बत' से अरिजीत को ब्रेक दिया था. इस बात पर मिथुन ने कहा, 'जब हुनर अरिजीत के स्तर का हो, उतनी गहराई हो, उतना असर हो तो रास्ता बन ही जाता है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरे गीतों के लिए इतनी सुरीली और इतनी असरदार आवाज मिली जो आज पुरी दुनिया में अरिजीत सिंह कहलाती है.' 

Advertisement

इतना क्यों रुलाते हैं मिथुन के गाने?
अक्सर ये कहा जाता है कि मिथुन के कम्पोज किए गाने बहुत इमोशनल होते हैं जिन्हें सुनते हुए लोग रो भी देते हैं. मिथुन ने कहा कि वो अपने गानों से बस लोगों के दिल को छूते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को नहीं रुलाता. जीवन जितना सुंदर है उतना कठिन भी है. ये जो आंसुओं का दरिया है, ये जो एहसास है ये हम सबके अंदर कहीं न कहीं रहता है. मेरा गीत बस उसे सामने लाने का जरिया बन जाता है.' 

'आशिकी 2' और 'गदर 2' में मिथुन ने पुरानी फिल्मों की शानदार म्यूजिकल विरासत को बहुत अच्छे से आगे बढ़ाया. ऐसा कर पाने के पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'ये अपने आप में बहुत ऊंचे दर्जे के एल्बम थे. इसलिए जब आशिकी 2 और गदर 2 का म्यूजिक देने की बारी आई तो बड़े सम्मान के साथ ये काम क्या ताकि ऑरिजिनल की उंचाई किसी भी तरह कम न हो.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement