इम्तियाज अली की फिल्में म्यूजिक की वजह से एक अलग पहचान रखती हैं. चाहे वह 'जब वी मेट' हो या फिर 'रॉकस्टार'. ऐसी ही उनकी एक फिल्म हाईवे में 'पटाखा गुड्डी' ने धूम मचाई थी. नूरां सिस्टर्स के गाए इस गाने का म्यूजिक संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया था. इस गाने के मुख्य कलाकार आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा हैं. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म के 'पटाखा गुड्डी' गाने को लेकर निर्देशक इम्तियाज अली ने खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि 'पटाखा गुड्डी' को रिकॉर्डिंग से पहले ही शूट कर लिया गया था और ज्योति नूरां उनकी तरफ देखकर ही इस गाने को गा रही थीं. क्योंकि उनके नाम में 'अली' था.
दरअसल इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि पटाखा गुड्डी को रिकॉर्ड होने से पहले ही शूट कर लिया था, जो इस गाने की सबसे अलग बात है. हमने इस गाने को गुरमीत बावा के गाने 'जुगनी' पर शूट किया था. वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. हमारे पास उनका गाना था और हमने रिकॉर्डर पर बजाते हुए पूरा गाना उसी पर शूट किया.
ए.आर. रहमान ने फिर तैयार किया
इम्तियाज अली आगे कहते हैं कि बाद में रहमान सर को आइडिया आया कि इस गाने को किस तरह से बनाया जाए. उन्होंने इसे बनाया और फिर से तैयार किया. ये इरशाद कामिल द्वारा मेरी किसी भी फिल्म के लिए बनाए गए सबसे शानदार गानों में से एक है. इस गानें में पंजाबी महिला की एनर्जी सामने आई है.
इम्तियाज अली ने सुनाया किस्सा
इम्तियाज अली ने इस गाने को लेकर किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब हमने इस गाने को रिकॉर्ड किया तब ए.आर. रहमान उस समय देश में नहीं थे. संयोग से जब हमने इस गाने को रिकॉर्ड किया तब भी रहमान सर विदेश में थे. मैं उनके मुंबई के स्टूडियो में इंजीनियर के साथ रिकॉर्डिंग में था, जब नूरां बहनें पहली बार गाने के लिए आई. उन्होंने रात भर गाया, वो दिन भर गाती रहीं. दोनों लड़कियां एक ही माइक से गाने गा रही थीं. रहमान सर वीडियो कॉल पर निर्देश देने की कोशिश कर रहे थे कि माइक और गाना कैसा होना चाहिए.
इम्तियाज आगे कहते हैं कि रात भर गाना रिकॉर्ड करते समय दोनों बहनें मस्ती कर रही थीं, और गाना उन्हें ही डेडिकेट कर रही थीं. वो दोनों सच में मेरे लिए ही गा रही थीं, क्योंकि मेरे नाम में अली है और गाने के बोल अली… अली… अली है. ज्योति भी मेरी ओर इशारा करके गा रही थी और खूब मस्ती कर रही थीं. डायरेक्टर ने कहा कि नूरां बहनों में भगवान द्वारा भेजी गई ऊर्जा है, जो गाने में भी आई. रहमान को पता था कि ऐसा होने वाला है और यह हुआ.