scorecardresearch
 

Ankush Raja Bhojpuri Song: खेसारी-पवन नहीं, इस सिंगर का भोजपुरी गाना हुआ वायरल, मिले 18.5 करोड़ व्यूज

इनके भोजपुरी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. वर्तमान में उनका एक गाना एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है. गाने के बोल हैं 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी'. इस गाने की लोकप्रियता ऐसी है कि महज दो महीने में 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
Ankush Raja Bhojpuri Song Viral
Ankush Raja Bhojpuri Song Viral

भोजपुरी गानों की बात हो तो सबसे पहले खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, अक्षरा सिंह और पवन सिंह का नाम आता है. लेकिन इन दिनों कुछ चुनिंदा ऐसे चेहरे हैं जो अपनी आवाज के दम पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचाए हुए हैं. इन्हीं में से एक जोड़ी है अंकुश राजा और शिल्पी राज की. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है.

इनके भोजपुरी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. वर्तमान में उनका एक गाना एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है. गाने के बोल हैं 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी'. इस गाने की लोकप्रियता ऐसी है कि महज दो महीने में 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने को अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. इसे लिखा है बोस रामपुरी और मनीष रोहतासी ने. इसका संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. गाने के वीडियो को अंकुल राजा और महिमा सिंह पर फिल्माया गया है. वीडियो में अंकुश राजा और महिमा सिंह ने बेहतरीन डांस किया है.

देखें वायरल हो रहे गाने का वीडियो...

अंकुश राजा ऑफिशियल (Ankush Raja Official) यू-ट्यूब पेज पर रिलीज इस गाने में दोनों की कैमिस्ट्री को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दमदार आवाज और शानदार डांस ही है जिसके कारण इस गाने को यू-ट्यबू पर 18.5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement