scorecardresearch
 

किसके कहने पर Allu Arjun ने पुष्पा में किया था सिग्नेचर वॉक? एक्टर ने खोला राज

अल्लू अर्जुन का डायलॉग 'मैं झुकूगा नहीं...' और उनका अपनी दाढ़ी के नीचे से हाथ फहराना. 'श्रीवल्ली...' गाने में उनका डांस और उनके चलने और बोलने का तरीका फैंस ने खूब कॉपी किया. साथ ही इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने ढेरों वीडियो बनाकर भी पोस्ट किए थे. पुष्पा के स्टाइल को कॉपी करना एक ट्रेंड बन गया था, जिसे बाद में सेलेब्स ने भी फॉलो किया. अब अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के स्टाइल के बारे में बात की है. 

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने साउथ के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस के दिल में भी खास जगह बनाई थी. फिल्म को खूब पसंद किया गया और इसके सीन्स और गाने भी खूब पॉपुलर हुए. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन के स्टाइल को भी फैंस ने खूब कॉपी किया.

किसने दिखाया पुष्पा वाला वॉक?

अल्लू अर्जुन का डायलॉग 'मैं झुकूगा नहीं...' और उनका अपनी दाढ़ी के नीचे से हाथ फहराना. 'श्रीवल्ली...' गाने में उनका डांस और उनके चलने और बोलने का तरीका फैंस ने खूब कॉपी किया. साथ ही इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने ढेरों वीडियो बनाकर भी पोस्ट किए थे. पुष्पा के स्टाइल को कॉपी करना एक ट्रेंड बन गया था, जिसे बाद में सेलेब्स ने भी फॉलो किया. अब अल्लू अर्जुन ने फिल्म की सक्सेस और पुष्पा के स्टाइल के बारे में बात की है. 

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अल्लू अर्जुन ने सिग्नेचर वॉक के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने निर्देश दिए थे. अल्लू अर्जुन ने कहा, 'सुकुमार गारू ने कहा था कि मुझे नहीं पता तुम क्या करोगे, लेकिन हर किसी को तुम्हारे जैसी चाल चलनी है.' इसके बाद अल्लू अर्जुन ने स्लोपिंग शोल्डर बॉडी लैंग्वेज रखने के बारे में सोचा. उन्हें लगा कि दर्शकों के लिए इसे अपना पाना आसान होगा.

Advertisement

'पुष्पा: द राइज' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 365 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से 100 करोड़ रुपये फिल्म के हिंदी वर्जन ने कमाए थे. फिल्म की नेशनल अपील के बारे में बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, 'पूरे देश को इम्प्रेस करने का हमारा आईडिया नहीं था. लेकिन यह एक अच्छी चीज हुई है. अगर आपकी लोकल ऑडियंस इम्प्रेस है, तो जाहिर तौर पर एनर्जी ट्रांसफर होती है और फैलती है.'

जल्द वापस आएगी पुष्पा

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज', 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल ने अहम किरदार निभाए थे. इस साल फिल्म का सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' आने वाला है. इस फिल्म में अल्लू, रश्मिका और फहद अपने रोल्स को दोबारा निभाते नजर आएंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी फिल्म का हिस्सा होंगे. लेकिन यह खबर अभी कंफर्म नहीं हुई है.

 

Advertisement
Advertisement