गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. संध्या थिएटर में हुए हादसे का जिम्मेदार अल्लू अर्जुन को ठहराया जा रहा है. हिना खान की कीमोथेरेपी चल रही है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर की है. सलमान खान को एक शख्स जान से मारने के लिए सेट पर घुस आया.
सऊदी अरब ने 'पुष्पा 2' से काट दिया 60 करोड़ का सीन, 19 मिनट छोटी कर दी फिल्म, ये है वजह
फिल्म की रिलीज से पहले सामने आया था कि गंगम्मा जतारा का ये सीक्वेंस 'पुष्पा 2' की जान होगा. मेकर्स ने इस सीन पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में गई महिला की जान, अल्लू अर्जुन समेत संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए केस फाइल हुआ है, जिसमें आरोपी अल्लू अर्जुन को ठहराया गया है. साथ ही संध्या थिएटर के मैनेजमेंट पर भी केस दर्ज हुआ है.
'सलमान खान को मारने का प्लान था, बाबा सिद्दीकी से पहले हिटलिस्ट में थे...', शूटर का बड़ा खुलासा
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान को खतरा लगातार बना हुआ है. अब जो खुलासा हुआ है वो हैरान कर देने वाला है.
कैंसर के दर्द में हिना, अस्पताल में इस हाल में खड़ी, देखकर इमोशनल हुए फैंस
टीवी की स्टार एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ट्रीटमेंट के बीच वो काम को लेकर भी एक्टिव हैं.
Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन की 'फायर' परफॉरमेंस, राइटिंग ने कमजोर किए विलेन, सेकंड हाफ लड़खड़ाया
मास फिल्में स्क्रीन पर इंसान की सोच से भी बड़ा हीरो और ठसकबाजी डिलीवर करती हैं. और इन फिल्मों को जज करने के लिए सबसे बेसिक स्केल यही है.