शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने 27 मई को अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसके अलावा गोविंदा और सुनीता आहुजा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों के तलाक की चर्चा चल रही है.
'क्या डायरेक्टर को मेरे साथ सोना है?', एक्ट्रेस से रोल के बदले हुई डिमांड, दिया मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. इन दिनों वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. हाल ही में क्रिमिनल जस्टिस 4 में दिखी हैं.
12 साल के हुए अबराम, बेटे के बर्थडे से गायब रहे शाहरुख खान, सामने आया इनसाइड वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने 27 मई को अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
60 साल पुराना फर्नीचर-मिट्टी के बर्तन, रवीना का फार्महाउस देख उड़े फराह के होश
शहर की भागदौड़ से दूर रवीना टंडन अपने फार्महाउस में सुकून भरी जिंदगी जीना पसंद करती हैं. हाल ही में फराह खान, रवीना के फार्महाउस पहुंचीं और वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. एक्ट्रेस का फार्महाउस कई मामलों में बेहद खास और यूनिक है.
'गोविंदा की अफेयर नहीं नाना बनने की उम्र है' बोलीं पत्नी सुनीता, तलाक पर कहा ये
गोविंदा और सुनीता आहुजा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों के तलाक की चर्चा चल रही है. ये भी चर्चा है कि गोविंदा के अफेयर की वजह से सुनीता उनसे अलग हो गईं.
टीवी पर चल रहा पे कट, परेशान हुईं भारती, बोलीं- दूध वाले को देने को नहीं पैसे
कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ यूट्यूब व्लॉगिंग करती हैं. इसमें अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कुछ मजाकिया वीडियोज भी अपलोड करती हैं.