scorecardresearch
 

Film Wrap: 'IC 814' सीरीज पर नेटफ्लिक्स ने सुधारी गलती, स्कूल ड्रेस में आराध्या का बदला लुक

'IC 814' सीरीज पर फटकार सुनने के बाद नेटफ्लिक्स ने अपना फैसला बदला है. शो के डिस्क्लेमर में रियल हाईजैकर्स के असली नाम दिखाए जाएंगे. दूसरी तरफ कंगना रनौत ने नई फिल्म अनाउंस की है. बच्चन परिवार में अनबन की खबरों के बीच आराध्या को मां ऐश्वर्या संग बच्चन हाउस जाते देखा गया. जानते हैं मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या खास हुआ..

Advertisement
X
आराध्या-विजय वर्मा
आराध्या-विजय वर्मा

'IC 814' सीरीज पर फटकार सुनने के बाद नेटफ्लिक्स ने अपना फैसला बदला है. शो के डिस्क्लेमर में रियल हाईजैकर्स के असली नाम दिखाए जाएंगे. दूसरी तरफ कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. लेकिन कंगना इससे डरी नहीं हैं. उन्होंने नई फिल्म अनाउंस की है. बच्चन परिवार में अनबन की खबरों के बीच आराध्या को मां ऐश्वर्या संग बच्चन हाउस जाते देखा गया. जानते हैं मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या खास हुआ..

IC-814 सीरीज पर फटकार के बाद Netflix का फैसला, अब दिखेंगे हाईजैकर्स के असली नाम
 

'IC 814' में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति का विवाद सुलझ गया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव के साथ, 40 मिनट लंबी मीटिंग के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट चीफ मोनिका शेरगिल ने ऑफिशियल बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि अब शो के डिस्क्लेमर में IC 814 के रियल हाईजैकर्स के असली नाम, उनके उन कोड-नेम के साथ अपडेट कर दिए गए हैं जो उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल किए. '1999 में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट 814 के हाईजैक से अनजान लोगों के लिए, हमने शो का ओपनिंग डिस्क्लेमर अपडेट कर दिया है. अब इसमें हाईजैकर्स के रियल और कोड-नेम भी शामिल हैं.

The Buckingham Murders Trailer: करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज, सुलझाएंगी मौत की गुत्थी
 

Advertisement

करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंदन में सेट फिल्म की कहानी जसमीत भामरा नाम की पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक 14 साल के बच्चे के कत्ल के केस को सुलझाने में लगी हुई है. जसमीत उर्फ जैज को 10 साल के इशप्रीत नाम के बच्चे की मौत का केस दिया गया है. इस मासूम बच्चे को किसने और क्यों मारा, यही बात जसमीत भामरा को पता लगानी है.

'इमरजेंसी' पर हंगामा, कंगना पर नहीं असर, धाकड़ अंदाज में अनाउंस की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता'
 

कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चल रहे विवादों के लिए लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, मगर विवादों के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने का प्रोसेस फिलहाल होल्ड कर दिया है और फिल्म आगे के लिए टल गई है. मगर दूसरी तरफ 'इमरजेंसी' के विवादों का सामना कर रहीं कंगना रनौत ने एक नया प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है. कंगना अब एक नई फिल्म में काम करने जा रही हैं जिसका टाइटल है 'भारत भाग्य विधाता'. 

स्कूल ड्रेस में छाईं आराध्या, पोनीटेल में दिखा बदला अंदाज, ऐश्वर्या संग पहुंचीं बच्चन हाउस

Advertisement

अनबन की रिपोर्ट्स के बीच ऐश्वर्या राय को ससुर अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' में एंट्री करते हुए स्पॉट किया गया. ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं. बच्चन मेंशन जाते हुए आराध्या और ऐश्वर्या के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. दोनों कार से उतरकर 'जलसा' में एंट्री करते दिखाई दीं. इस दौरान ऐश्वर्या राय ग्रीन आउटफिट में स्टनिंग लगीं. दूसरी ओर आराध्या बच्चन स्कूल यूनिफॉर्म में काफी क्यूट लगीं. पोनीटेल में आराध्या का बदला लुक देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं. 

सपना चौधरी की जिंदगी में आने वाला है तूफान? डिलीट की पोस्ट, कल होगा ऐलान

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी ने बड़ा कदम उठाते हुए इंस्टाग्राम पर अपने किए सारे पोस्ट को हटा लिया है. साथ ही एक बड़ा ऐलान भी किया है कि जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है, जैसा कि सपना के करियर में कभी नहीं हुआ.वीडियो शेयर कर सपना ने कहा- हरियाणा की गलियों से बिग बॉस के घर तक. अपने गानों पर दुनिया को नचाया. लेकिन अब और क्या करेगी आपकी सपना? इसका बड़ा ऐलान 4 सितंबर को किया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement