हर वीकेंड दर्शक फैमिली के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान करते हैं. लंच-डिनर के साथ मनोरंजन के लिए थिएटर जाने का सोचते हैं. पर अगर आपको थिएटर वाली फीलिंग घर पर ही मिल जाए तो ये तो सोने पर सुहागा हो सकता है, क्यों? फैमिली के साथ घर पर लंच-डिनर एन्जॉय करें, वह भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज देखते हुए. सबकुछ सॉर्टेड हो जाएगा. गर्मी से परेशान होने से बच जाएंगे. साथ ही फुल एन्जॉयमेंट ले लेंगे. आज हम आपके साथ एक ऐसी लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी पसंदीदा फिल्म या वेब सीरीज देखकर खुद का और साथ में फैमिली का मनोरंजन कर सकते हैं.
अमेजन प्राइम पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' रिलीज हो चुकी है. इसका निर्देशन कंगना रनौत ने संभाला है. नवाजुद्दीन और अवनीत फिल्म में अपने किसिंग सीन को लेकर काफी सुर्खियों में आए हुए हैं. यह फिल्म एक छोटे शहर की लड़की पर आधारित है जो बॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना रखती है.
काजोल के दीवाने तैयार हो जाइए, क्योंकि वह लेकर आ रही हैं 'लस्ट स्टोरीज 2'. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज का पहला सीजन कुछ साल पहले रिलीज हुआ था, जिसमें कियारा आडवाणी, विक्की कौशल समेत कई सितारे लीड रोल में नजर आए थे. पर इस बारी जो सीजन है, उसमें नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा के साथ काजोल को देखा जाएगा. यह वेब सीरीज 29 जून को रिलीज हो रही है.
चार्मिंग बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर दर्शकों को एक्साइड करने के लिए आ रहे हैं. अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला, संजय कपूर समेत कई बड़े सितारे वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज का पहला सीजन बीते महीने रिलीज हुआ था. इस बार दूसरा सीजन आ रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप इसे देख सकते हैं. यह 30 जून को रिलीज हो रहा है.
सलमान खान के दीवाने ध्यान दें. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. अगर आपको यह फिल्म थिएटर में पसंद आई और एक बार फिर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं.
'द केरल स्टोरी' को लेकर काफी विवाद छिड़ा. फिल्म फिर भी ब्लॉकबस्टर रही. इसी की ही तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'केरल क्राइम फाइल्स' रिलीज हो चुकी है. यह क्राइम थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज रियल लाइफ केस पर आधारित है. यह हिंदी के साथ मराठी, तेलुगू, मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हुई है.
इस लिस्ट में पहला नाम जियो सिनेमा पर आई फिल्म 'आशिक' का है. हॉरर जॉनर पर बेस्ड इस फिल्म में इंटेंस लव दिखाया गया है जो हॉरर स्टोरी से जुड़ी है. इसके लिए कहा जा रहा है कि रात में अगर किसी को डराना हो तो उसे बस एक बार यह फिल्म दिखा दीजिए, उसकी कई रातों की नींद उड़ जाएगी. जियो सिनेमा पर यह फिल्म आप फ्री में देख सकते हैं.