scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन है Honsla Rakh फिल्म में Shehnaaz Gill का ऑनस्क्रीन बेटा?

शिंदा ग्रेवाल
  • 1/9


दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल स्टारर फिल्म हौंसला रख 15 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट जोर शोर से मूवी का प्रमोशन कर रही है. दिलजीत, शहनाज, सोनम बावजा के अलावा फिल्म का एक और स्टार है, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है.

शिंदा ग्रेवाल
  • 2/9

ये स्टार बहुत क्यूट है जिसकी क्यूटनेस से ओवरलोडेड फोटोज फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. यहां बात हो रही है शिंदा ग्रेवाल की. शिंदा फिल्म हौंसला रख में शहनाज गिल के ऑनस्क्रीन बेटे बने हैं. हौंसला रख के ट्रेलर, पोस्टर सामने आने के बाद से शिंदा सुर्खियों में बने हुए हैं. चलिए जानते हैं कौन है इस क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में...

शिंदा ग्रेवाल
  • 3/9

शिंदा ग्रेवाल मशहूर पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे हैं.  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शिंदा काफी फेमस हैं. वे कई मूवीज में काम कर चुके हैं. अपने पिता गिप्पी के प्रोडक्शन में बने प्रोजेक्ट्स में शिंदा काम कर चुके हैं. 

Advertisement
शिंदा ग्रेवाल
  • 4/9

टैलेंटेड सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा में काफी सारी खूबियां हैं. शिंदा को हौंसला रख की टीम टैलेंट का खजाना मानती है. उनके मुताबिक, शिंदा चीजों को जल्दी कैच करते हैं. शिंदा काफी एनर्जेटिक हैं. 

शिंदा ग्रेवाल
  • 5/9


हौंसला रख की टीम मानती है कि आने वाले सालों में शिंदा पंजाबी इंडस्ट्री पर राज करेंगे. अपने टैलेंट की बदौलत वे लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. हौंसला रख के ट्रेलर में शिंदा की शानदार एक्टिंग नजर आती है.

शिंदा ग्रेवाल
  • 6/9


शिंदा की क्यूटनेस के अलावा उनके चेहरे पर झलकती मासूमियत लोगों का दिल जीत लेती है. सोशल मीडया पर शिंदा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. शिंदा काफी फैशनेबल भी हैं. 

शिंदा ग्रेवाल
  • 7/9


शिंदा के दो भाई भी हैं. उनके नाम एकोम ग्रेवाल और गुरबाज ग्रेवाल हैं. सोशल मीडिया पर शिंदा की हौंसला रख की टीम के साथ कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं. शिंदा की शहनाज गिल संग अच्छी बॉन्डिंग है.

शिंदा ग्रेवाल
  • 8/9

शिंदा ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म अरदास करां से की थी. शिंदा फिल्मों में ही नहीं म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए हैं. उनका हालिया ट्रैक Ice Cap लोगों को काफी पसंद आया था.

शिंदा ग्रेवाल
  • 9/9

Photos: Shinda Grewal Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement