द वायर फेम अमेरिकन एक्टर माइकल केनेथ विलियम्स 6 सितंबर को अपने पेंट हाउस अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाए गए थे. 54 साल के माइकल की इस आकस्मिक निधन ने सभी को चौंका दिया था. अब ऑटोप्सी रिपोर्ट में माइकल की मौत के कारण का पता चल गया है. ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक माइकल की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई है.
न्यूयॉर्क सिटी स्थित चीफ मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस की प्रवक्ता Julie Bolcer ने ईमेल के जरिए माइकल की मौत को हादसा बताया है. प्रवक्ता ने अपने ईमेल में मेडिकल एग्जामिनर द्वारा दी गई रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा- 'fentanyl, p-fluorofentanyl, heroin and cocaine के कॉम्बाइन इफेक्ट के कारण हुआ तेज नशा, मौत का कारण था.' उन्होंने इस मामले में अन्य किसी तरह का कुछ कमेंट नहीं किया है.
रेपिस्ट को Kiss करते Oprah Winfrey की फोटो वायरल, एक्ट्रेस ने होस्ट को कहा 'छिपकली'
घटनास्थल से ड्रग हुई थी बरामद
बता दें 6 सितंबर को जब माइकल को मृत पाया गया, तब पुलिस ने घटनास्थल से paraphernalia नाम का ड्रग बरामद किया था. माइकल विलियम्स ड्रग एडिक्शन से अपनी जंग के बारे में कई इंटरव्यू में बात कर चुके हैं, जो कि The Wire में मिली शोहरत के बाद भी कायम रहा.
जब ड्रम की लत पर माइकल ने कही ये बात
2012 में Newark Star-Ledger को उन्होंने एक दफा कहा था- 'मैं आग से खेल रहा था. समय की बात है, जब मैं इसमें (ड्रग की लत) लिप्त हो गया और मेरा बिजनेस ठप हो गया या फिर, जेल जाने से या उससे भी बदतर, मैं मर चुका था. अब मैं जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मैं सोचता हूं कि कैसे मेरी जिंदगी एक बॉडी बैग के अंदर समाप्त नहीं हुई.'
टॉम क्रूज को हजारों पाउंड का नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी
The Wire से मिली शोहरत
माइकल विलियम्स को HBO के The Wire में ओमर लिटिल के किरदार से शोहरत मिली थी. यह शो 2002 से लेकर 2008 तक चला था. वे ब्रॉडवॉक एंपायर में चॉकी व्हाइट के किरदार में नजर आए थे. ये 2010 से 2014 तक चली थी. माइकल विलियम्स '12 Years A Slave' और 'Assasins Creed' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को हैरान कर चुके हैं.