scorecardresearch
 

भारत में 1 अगस्त को रिलीज होगी 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'

विदेशों में सराहना मिलने के बाद वेस एंडरसन की 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' फिल्म एक अगस्त को भारत के सिनेमाघरों में उतरेगी.

Advertisement
X

विदेशों में सराहना मिलने के बाद वेस एंडरसन की 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' फिल्म एक अगस्त को भारत के सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म की कहानी मशहूर यूरोपीय होटल के दरबान गुस्ताव एच के और लॉबी ब्वाय जीरो मुस्तफा के साहसिक कार्यों के इर्द-गिर्द घूमती है. गुस्ताव की भूमिका राल्फ फीन्स और मुस्तफा का किरदार टोनी रेवोलोरी ने निभाया है.

फिल्म एक प्रेम प्रसंग और एक अनमोल पेटिंग की चोरी और उसकी बरामदगी की कहानी है, जिसके कारण एक विशाल परिवार में लड़ाई हो जाती है.

फिल्म में एफ. मुरे अब्राहम, मैथ्यू अमलरिक, एडरीन ब्रॉडी, विलियम डिफॉय, जेफ गोल्डबम, ज्यूड लॉ, बिल मुरे, एडवार्ड नॉर्टन, सॉर्ज रोनन, जेसन श्वार्ट्जमैन, टिल्डा स्विंटन, टॉम विल्किंसन और ओवेन विल्सन भी हैं. फिल्म की पटकथा एंडरसन ने लिखी है.

Advertisement
Advertisement