scorecardresearch
 

लोहान को फिर हुआ प्यार?

अभिनेत्री लिंडसे लोहान को इटली में एक रहस्यमय व्‍यक्ति के साथ चुंबन करते देखे जाने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है.

Advertisement
X
अभिनेत्री लिंडसे लोहान
अभिनेत्री लिंडसे लोहान

अभिनेत्री लिंडसे लोहान को इटली में एक रहस्यमय व्‍यक्ति के साथ चुंबन करते देखे जाने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है.

वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 'मीन गर्ल्स' अभिनेत्री इश्चिया फिल्मोत्सव में शिरकत करने के लिए इटली के दौरे पर थीं. फिल्मोत्सव में उन्हें मंगलवार को एक पुरस्कार भी मिला. लोहान को नौकाविहार के दौरान एक पुरुष के साथ समय बिताते हुए देखा गया. दोनों की धूप में मस्ती करते और एक दूसरे को चुंबन करते हुए तस्वीरें ऑनलाइन भी आई हैं.

पढे़... जब गिर पड़ीं लिंडसे लोहान

लोहान पहले विल्मर वाल्देरमा, डीजे समंथा रॉनसन और पॉप गायक आरोन कार्टर जैसी हस्तियों के साथ डेटिंग कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement