'पार्टनर्स फॉर जस्टिस', 'द विनिंग ट्राई' और 'एक्सट्रीम जॉब' जैसी फिल्मों में काम कर चुके दक्षिण कोरिया के फेमस एक्टर सोंग यंग-क्यू का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है. कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अपनी कार के अंदर मृत पाए गए हैं. उनके निधन के कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
योंगिन डोंगबू पुलिस चौकी के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को सुबह करीब 8 बजे किसी परिचित ने कार में अचेत अवस्था में देखा. कार सियोल के दक्षिण में योंगिन स्थित एक हाउसिंग कॉम्लेक्स में खड़ी थी. पुलिस ने कहा अभी किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है. ना ही एक्टर के पास कोई सुसाइड नोट मिला.
विवादों के बीच मौत की खबर
उनकी मौत की खबर ऐसे समय आई है जब जून में वो नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने के बाद उन्हें कथित तौर पर विवादों का सामना करना पड़ा था और उन्हें कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ा था. जैसे ही यह खबर फैली थी, तब एक्टर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी. इस विवाद का असर उनके काम पर भी पड़ा. उन्हें कथित तौर पर चल रही टीवी सीरीज द डिफेक्ट्स के कई सीन से हटा दिया गया था. इसके अलावा सियोल आर्ट्स सेंटर के सीजे टोवोल थिएटर में चल रहे शेक्सपियर इन लव के एक प्रोडक्शन से भी हटना पड़ा था.
जानिए कौन थे एक्टर सॉन्ग यंग-क्यू ?
18 अप्रैल 1970 को दक्षिण कोरिया में जन्मे सॉन्ग यंग-क्यू एक फेमस एक्टर थे. उन्होंने कई शो और फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 'लव स्काउट', 'ओह माई घोस्ट क्लाइंट्स', 'द टेल ऑफ लेडी ओके', 'द एस्केप ऑफ द सेवन: रिसर्जेक्शन', 'डेस्टिन्ड विद यू' और 'बिग बेट सीजन 2' जैसे फेमस शो में काम किया है.
सोंग ने कई फिल्मों में भी एक्टिंग की है. जिनमें लैंड ऑफ हैप्पीनेस, द डेस्परेट चेज़, व्हेयर वुड यू लाइक टू गो?, टॉम ऑफ द रिवर, अ फ्रेंच वुमन, टॉक्सिक, एक्सट्रीम जॉब, बेसबॉल गर्ल, वी.आई.पी. और पेंडोरा जैसी फिल्में शामिल हैं.