
हिंदी सिनेमा की ऑडियंस के लिए इस वीकेंड दो फिल्में थिएटर्स में पहली चॉइस रहीं. एक तरफ थी ताजा रिलीज, अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' और दूसरी तरफ सनी देओल स्टारर 'जाट' जो पिछले हफ्ते से ही थिएटर्स में जनता की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है. मगर इन दोनों के बीच एक ताजा हॉलीवुड रिलीज को थिएटर्स में बहुत कम स्क्रीन्स मिलीं और फिर भी ये जनता को खूब इम्प्रेस कर रही है.
हॉलीवुड फिल्म 'सिनर्स', अक्षय की 'केसरी 2' के साथ ही शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची. मगर दुनिया भर में सिनेमा लवर की फेवरेट बन रही इस फिल्म को यहां बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स ही मिलीं. रिपोर्ट्स से अनुमान लगाया जाए तो 'सिनर्स' को पहले वीकेंड भारत में बमुश्किल 700-800 शोज ही मिले. मगर इतने में भी इस फिल्म ने सिनेमा फैन्स को बहुत इम्प्रेस किया है. आइए बताते हैं इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो पूरी दुनिया इसकी दीवानी हुई जा रही है.
बड़े पर्दे के लिए बनी शानदार फिल्म
साउथ अमेरिका में सेट 'सिनर्स' दो जुड़वा भाइयों की कहानी है जो गैंग वॉर्स का दौर देख चुके शिकागो से वापस लौटे हैं और उस बुराई से लड़ना चाहते हैं जो उनके अपने घर में फैली ही है-अश्वेतों के साथ होने वाला सामाजिक अन्याय. मगर ये एक सोशल ड्रामा नहीं है, इसमें वैम्पायर हॉरर भी है और फिल्म की थीम में ब्लूज म्यूजिक स्टाइल का बहुत बड़ा रोल है.

ये सारी चीजें मिलकर 'सिनर्स' को संगीत, संस्कृति, इतिहास, सामाजिक अन्याय और सांसें थाम लेने वाले विजुअल्स का ऐसा कोलाज बनाती हैं जो न सिर्फ थिएटर्स में आपको बांधे रखता है, बल्कि ये अनुभव थिएटर्स से बाहर आने के बाद भी आपके साथ बना रहता है. 'सिनर्स' के डायरेक्टर रायन कूगलर हैं जिन्होंने 'फ्रूटवेल स्टेशन', 'क्रीड' और 'ब्लैक पैंथर' जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्हें ग्लोबल सिनेमा में अश्वेतों की सबसे दमदार आवाजों में गिना जाता है.
'सिनर्स' को IMAX 65mm कैमरा से शूट किया गया है जिससे निकले विजुअल्स सिनेमा को एक अद्भुत एक्सपीरियंस बना देते हैं. इस साल रिलीज होने जा रही फिल्मों में ये अकेली फिल्म है जो IMAX में शूट हुई है. IMAX कैमरा से शूट हुई फिल्म को IMAX स्क्रीन्स पर देखना दुनिया भर के सिनेमा लवर्स में एक बेहतरीन अनुभव माना जाता है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि दिल्ली-मुंबई के तीन सिंगल-स्क्रीन IMAX थिएटर्स ने, नॉन-IMAX फिल्मों जाट-केसरी 2 के लिए 'सिनर्स' को जगह नहीं दी. जबकि 'सिनर्स' वो फिल्म है जो हर तरह से बड़े से बड़ी सिनेमा स्क्रीन के लिए बनी है.
माइकल बी. जॉर्डन हैं फिल्म के लीड स्टार
'सिनर्स' में जुड़वा भाइयों के किरदार माइकल बी. जॉर्डन ने निभाए हैं जो हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन यंग लीड स्टार्स में शामिल किए जाते हैं. जॉर्डन ने कूगलर के साथ तीन फिल्मों में लीड रोल निभाया है और तीनों फिल्मों को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी बहुत सराहा है. कूगलर की डेब्यू फीचर फिल्म 'फ्रूटवेल स्टेशन' में उन्होंने एक शूटआउट सर्वाइवर का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी.

इसके बाद उन्होंने कूगलर के साथ 'क्रीड' में काम किया जो हॉलीवुड की पॉपुलर बॉक्सिंग एक्शन फ्रैंचाइजी 'रॉकी' की फिल्म है. जॉर्डन की परफॉरमेंस और 'क्रीड' को 'रॉकी' फ्रैंचाइजी में ऑडियंस का इंटरेस्ट वापस लाने का क्रेडिट दिया जाता है. कूगलर-जॉर्डन की जोड़ी ने अगली बार ऑस्कर जीतने वाली सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर' पर काम किया. जॉर्डन ने फिल्म के लीड किरदार किंग त'चाला के कजिन भाई, एरिक किलमोंगर का रोल किया था. 'ब्लैक पैंथर' की ऑडियंस को आज भी फिल्म का ये नेगेटिव किरदार बहुत याद आता है. 'सिनर्स' में कूगलर और जॉर्डन ने चौथी बार एकसाथ काम किया है और इस बार भी इनकी जोड़ी ने एक शानदार फिल्म डिलीवर की है.
महिला सिनेमेटोग्राफर ने शूट की है 'सिनर्स'
सिनेमा क्रू में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल करतीं महिलाओं के लिए भी 'सिनर्स' एक बहुत लैंडमार्क फिल्म है. इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफर ऑटम डुरल्ड हैं जो 'द लास्ट शोगर्ल' और 'ब्लैक पैंथर' जैसी फिल्मों पर काम कर चुकी हैं.
'सिनर्स' के साथ ऑटम पहली महिला सिनेमेटोग्राफर बन गई हैं जिन्होंने IMAX कैमरा के साथ फिल्म शूट की है. इस फिल्म का एक आइकॉनिक सीक्वेंस ऑटम की ब्रिलियंस का सबूत है, जो थिएटर में तो लोगों को मंत्रमुग्ध कर ही रहा है और आने वाले कई सालों तक सिनेमा लवर्स की चर्चाओं में बना रहेगा.

अवॉर्ड सीजन के लिए क्रिटिक्स की फेवरेट
दर्शकों की रेटिंग के हिसाब से फिल्मों को रेट करने वाली फर्म सिनेमास्कोर ने 'सिनर्स' को 'A' रेटिंग दी है, जो इनकी सेकंड बेस्ट रेटिंग है. सिनेमा रेटिंग वेबसाइट लेटरबॉक्स्ड पर 'सिनर्स' को 4.3 रेटिंग मिली है. सिनेमा की क्वालिटी बताने वाली वेबसाइट रोटेन टोमेटोज पर 'सिनर्स' का स्कोर 98% है. इन तीनों पर, इतनी हाई रेटिंग पाने वाली 'सिनर्स' पहली हॉरर फिल्म है. IMDB पर 8.2 रेटिंग के साथ 'सिनर्स' पॉपुलैरिटी की रैंकिंग में टॉप फिल्म है.
सिनेमेटोग्राफी से लेकर, लुडविग योरानसोन के म्यूजिक स्कोर तक और टेक्निकल पहलुओं से लेकर इसकी स्टोरीटेलिंग और एक्टर्स की परफॉरमेंस तक, क्रिटिक्स 'सिनर्स' की तारीफ करते नहीं थक रहे. तमाम क्रिटिक्स ने अभी से इस फिल्म को 2025 की बेस्ट फिल्मों में से एक बता दिया है और प्रेडिक्शन कर रहे हैं कि अगले ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'सिनर्स' कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन पाने वाली है.
90 मिलियन डॉलर के बजट में बनी 'सिनर्स' ने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 61 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया है. इस वीकेंड ये बॉक्स ऑफिस पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही. जबकि यूएस के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 मिलियन डॉलर के साथ 'सिनर्स' इस वीकेंड की टॉप फिल्म रही. ये पिछले दशक में किसी ऑरिजिनल फिल्म का यूएस में टॉप वीकेंड कलेक्शन है. साथ ही हॉरर फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन में भी 'सिनर्स' की कमाई एक रिकॉर्ड है.

शानदार कहानी, वैम्पायर ड्रामा, बेहतरीन म्यूजिक, अद्भुत विजुअल्स, एक्टर्स की जानदार परफॉरमेंस और टेक्निकली बेहद दमदार सिनेमाई एलिमेंट्स से भरी 'सिनर्स' बड़ी से बड़ी स्क्रीन पर देखने लायक एक बेहतरीन अनुभव लेकर आई है. लॉकडाउन के बाद बड़ा पर्दा जिस तरह स्ट्रगल करता नजर आ रहा था, उसमें 'सिनर्स' जैसी बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव वाली फिल्मों का आना पक्के सिनेमा लवर्स के लिए किसी वरदान जैसा है. लेकिन भारत जैसे इंटरनेशनल फिल्मों के बढ़ते मार्किट में, रूटीन मसाला फिल्मों के बीच 'सिनर्स' का दब जाना अपने आप में सिनेमा के लिए एक दुखद बात है.
ये उन फिल्मों में से है जो थिएटर्स में रिलीज होने के लंबे वक्त बाद ओटीटी पर पहुंचती हैं और जिन्हें देखने के बाद दर्शक को लगता है कि इसे बड़ी स्क्रीन पर क्यों नहीं देखा! इसलिए एक सिनेमा फैन के तौर पर जैसे ही मौका लगे 'सिनर्स' देख डालिए क्योंकि ये हर उस चीज का संगम है जिसके लिए 'सिनेमा' बना है.