scorecardresearch
 

62 साल की मडोना ने सेल्फी में दिखाए एब्स, पैरों के निशान देख रह जाएंगे हैरान

इस सेल्फी में मडोना अपने फ्लैट एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. साथ ही वे अपने पैरों पर कप‍िंग के निशान भी दिखा रही हैं.

Advertisement
X
मडोना
मडोना

अमेर‍िकन सिंगर-सॉन्ग राइटर मडोना अपने गानों की वजह से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. 62 वर्षीय मडोना अपनी खूबसूरती की वजह से भी फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं. एक बार फिर मडोना चर्चा में हैं लेक‍िन इस बार उनके गाने की वजह से नहीं बल्क‍ि उनकी एक सेल्फी के कारण वे सुर्ख‍ियों में बनी हुई हैं. 

इस सेल्फी में मडोना अपने फ्लैट एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. साथ ही वे अपने पैरों पर कप‍िंग के निशान भी दिखा रही हैं. गौर से देखें तो मडोना की इस फोटो में उनके जांघों के ऊपर एक और कट मार्क जैसा निशान भी देखा जा सकता है. ब्लैक टू-पीस में मडोना की यह सेल्फी उनको सुर्ख‍ियों में बनाए हुए है. उन्होंने इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा- #recovery#cupping#beautifulscar. उनके इन कैप्शंस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मडोना ने ये कप‍िंग स्कार्स किसी ट्रीटमेंट के लिए हैं. 

मडोना इंस्टा स्टोरी

देखें: आजतक LIVE TV

क्या है ये थेरेपी?  

मालूम हो कि कप‍िंग थेरेपी एक तरह का पुरातन ट्रीटमेंट है. इसमें गर्म कप त्वचा के ऊपर रखी जाती है ताकि त्वचा के उस एर‍िया पर लोकल सक्शन बन सके. ये कप्स कुछ देर बाद वहां से हटाए जाते हैं. इन्हीं कप थेरेपी के कारण त्वचा पर ऐसे निशान बन जाते हैं. कप थेरेपी दर्द, सूजन और रक्त प्रवाह को बढ़ावा देने के साथ-साथ रिलैक्सेशन देने में मदद करता है. 

Advertisement

इससे पहले मडोना ने एक वीड‍ियो शेयर कर फैंस और अन्य सोशल मीड‍िया यूजर्स को साइबर-सर्वाइलेंस पॉलिसी के बारे में सतर्क किया था. उन्होंने वीड‍ियो में कहा था कि फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग इंस्टाग्राम के लेटेस्ट साइबर-सर्वालेंस पॉलिसी के जर‍िए यूजर्स की निगरानी रख सकते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement