scorecardresearch
 

नाइटक्लब के डोरमैन पर भड़कीं Cardi B, चिल्ला पड़ीं 'Black Woman को अंदर जाने दो'

कार्डी बी को वीड‍ियो में अपने पार्टनर ऑफसेट के साथ देखा जा सकता है. वे ऑफसेट के साथ नाइटक्लब में आती हैं और एंट्री गेट पर अपने फैंस से मिलती हैं. वहीं कुछ फैंस कार्डी बी को बताते हैं क‍ि क्लब के बाउंसर्स (डोरमैन) ब्लैक वुमन को नाइटक्लब में जाने नहीं दे रहे हैं.

Advertisement
X
कार्डी बी
कार्डी बी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डोरमैन पर च‍िल्लाईं कार्डी बी
  • डोरमैन पर फैंस ने लगाया जातिवाद का आरोप
  • भड़कीं कार्डी बी

अमेर‍िकन रैपर कार्डी बी अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा बटोरती रहती हैं. लेक‍िन इस बार कार्डी बी और किसी वजह से खबरों में हैं. कार्डी बी का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, जिसमें रैपर एक नाइटक्लब डोरमैन के ऊपर चिल्लताी नजर आ रही हैं. उनके चिल्लाने की वजह ये है कि डोरमैन एक ब्लैक वुमन को नाइटक्लब में एंट्री नहीं देता है, जिसपर कार्डी बी, उसके लिए स्टैंड लेती हैं. 

कार्डी बी ने दिया फैंस का साथ 

कार्डी बी को वीड‍ियो में अपने पार्टनर ऑफसेट के साथ देखा जा सकता है. वे ऑफसेट के साथ नाइटक्लब में आती हैं और एंट्री गेट पर अपने फैंस से मिलती हैं. वहीं कुछ फैंस कार्डी बी को बताते हैं क‍ि क्लब के बाउंसर्स (डोरमैन) ब्लैक वुमन को नाइटक्लब में जाने नहीं दे रहे हैं. फैंस इल्जाम लगाते हैं क‍ि डोरमैन सिर्फ व्हाइट मह‍िलाओं को क्लब के अंदर जाने की इजाजत दे रहा है. वे ये भी बताते हैं कि उन्हें टेबल बुक करने से भी ब्लॉक किया गया था. 

Matrix Resurrections के नए टीजर में छाईं Priyanka Chopra, पहली बार बोलती दिखीं डायलॉग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Baller Alert (@balleralert)

फैंस की यह श‍िकायतें सुन कार्डी बी को डोरमैन का बर्ताव पसंद नहीं आता है. वे अपने फैंस के लिए स्टैंड लेते हुए डोरमैन पर चिल्ला पड़ती हैं. 'ब्लैक वुमन को अंदर जाने दो.' कार्डी बी की बात कौन टाल सकता है. सिक्योर‍िटी ने तुरंत रैपर के आदेश पर जवाब दिया क‍ि उनके जाने के बाद वे फैंस को अंदर जाने देंगे. 

Advertisement

इस वीड‍ियो पर कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है. एक शख्स ने लिखा 'E11 बहुत रेस‍िस्ट है! ये बात जल्द ही बाहर आएगी.' कई लोगों ने कहा कि ऐसी जगह जहां लोगों के पैसे बबार्द होते हैं और इज्जत भी नहीं मिलती, वैसी जगह जाना ही नहीं चाह‍िए. 

Rihanna ने पहना 4 हजार रुपए का स्टाइलिश पजामा, यूजर्स बोले- इसमें छेद क्यों है?

प्रेग्नेंसी फेज की न्यूड फोटोज ने बटोरी थी चर्चा 

कार्डी बी ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी फेज में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कई तस्वीरें साझा की थी. प्रेग्नेंसी के समय, उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की थी, जो कि काफी चर्चा में थी. 

 

Advertisement
Advertisement