ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. 88 साल की उम्र में सोमवार, 21 अप्रैल को पोप फ्रांसिस ने अपनी आखिरी सांस ली. वो निमोनिया से काफी वक्त से जूझ रहे थे. पोप के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं. सभी जानना चाहते हैं कि पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी कौन होगा. इस बीच हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'कॉन्क्लेव' को लेकर भी चर्चा हो रही है. ऐसा क्यों? आइए बताते हैं.
कैसे चुना जाता है नया पोप?
धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन जितना समझा जा रहा है उससे बड़ी बात है. कैथोलिक चर्च की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे पोप फ्रांसिस के जाने के बाद चर्च का भविष्य सवालों के घेरे में हैं. नए पोप को चुनना वेटिकन के कॉन्क्लेव के लिए आसान बात नहीं है. कॉन्क्लेव की परंपरा लगभग 800 साल पुरानी है. ये कैथोलिक चर्च के सदस्यों और राजनेताओं के लिए बड़ा मायने रखता है. इसमें Sacred College of Cardinals मिलते हैं, जिनके पास नया पोप चुनने का अधिकार होता है. सिस्टिन चैपल में साधारण और गुप्त तरीके से प्रक्रिया होती है. चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकलने लगता है, जिसका मतलब है कि नए पोप का चुनाव हो चुका है.
ये फिल्म कर रही ट्रेंड
असल जिंदगी की ये प्रक्रिया और मुश्किल की घड़ी, 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉन्क्लेव' में भी दिखाई गई है. हैरी पॉटर फिल्मों में विलेन लॉर्ड वॉलडेमॉर्ट का रोल निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर Ralph Fiennes ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था. काल्पनिक लेंस से बनी फिल्म 'कॉन्क्लेव' में मौजूदा पोप के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी चुनने की कड़ी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया था. इसी के चलते फिल्म 'कॉन्क्लेव' अचानक से ट्रेंड करने लगी है. फिल्म में राल्फ कार्डिनल थॉमस लॉरेंस के रोल में थे, जो इस प्रक्रिया के प्रेशर में दबे थे. डायरेक्टर एडवर्ड बर्जर के निर्देशन में बनी इस पिक्चर में कॉन्क्लेव में होने वाले राजनैतिक, निजी और आध्यात्मिक संघर्षों को दिखाया गया था, जो इस वक्त असल जिंदगी में वेटिकन में चल रहे हैं.
फिल्म 'कॉन्क्लेव', साल 2016 में आई ब्रिटिश लेखक रॉबर्ट हैरिस की किताब कॉन्क्लेव पर आधारित है. ऑस्कर 2025 में फिल्म 'कॉन्क्लेव' के लिए स्क्रीनराइटर Peter Straughan को बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला था. फिक्शन ही सही, लेकिन 'कॉन्क्लेव' में इतिहास को दिखाया गया है. इस फिल्म को असल जिंदगी से जोड़ने वाली सिचुएशन के चलते अब दर्शक इसे देखना चाह रहे हैं. फरवरी 2025 में भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म 'कॉन्क्लेव' रिलीज हुई थी. अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.