scorecardresearch
 

मोटापे से छुटकारा पाना चाहती थी सिंगर, करवाई सर्जरी, गंवानी पड़ी जान

बताया जा रहा है कि ब्राजील की जानी-मानी सिंगर Dani Li ने हाल ही लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी. इसी के बाद उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं और उनकी जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सिंगर की मौत से उनके परिवार और फैंस को गहरा सामना लगा है.

Advertisement
X
ब्राजील की जानी-मानी सिंगर Dani Li 
ब्राजील की जानी-मानी सिंगर Dani Li 

ब्राजीलियाई इंडस्ट्री से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. ब्राजील की जानी-मानी सिंगर Dani Li की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है. इसके कारण उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. बताया जा रहा है कि Dani Li ने हाल ही लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी. इसी के बाद उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं और उनकी जान चली गई. फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

सर्जरी के बाद हुई दिक्कत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dani Li लिपोसक्शन सर्जरी के बाद अपने ब्रेस्ट का साइज कम करवाने के लिए भी सर्जरी करवाने वाली थीं. लेकिन लिपोसक्शन के बाद ही उन्हें दिक्कतें होने लगीं. दिक्कतों के बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मेट्रो वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, Dani Li के पति बेहद शॉक में हैं. उनकी एक सात साल की बेटी भी है. Dani के परिवार ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट के जरिए शोक जताया है. साथ ही जानकारी दी कि जो भी फैंस Dani Li को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, उनके लिए भी एक सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dani Li (@danili.dl)

क्या है लिपोसक्शन सर्जरी?

लिपोसक्शन सर्जरी की बात करें तो इसमें शरीर के मुख्य अंगों से अतिरिक्त फैट यानी चर्बी को हटाया जाता है. यह मोटापा कम करने की तकनीक है. इसमें चेहरे से लेकर कमर, छाती, गर्दन और ठोड़ी जैसे हिस्सों के अतिरिक्त फैट को हटाकर स्लिम लुक दिया जाता है.

Advertisement

कौन थीं Dani ली?

Dani Li ब्राजील म्यूजिक जगह का जाना-माना नाम थीं. सिंगर का पूरा नाम Danielle Fonseca Machado था. उन्हें Eu sou da Amazonia यानी I’m from the Amazon गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी. Dani ने 5 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. 

बीते कुछ साल में कई सिलेब्रिटीज को सर्जरी के बाद हुई दिक्कतों के कारण जान गंवाई है. मई 2022 में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना की अचानक मौत हो गई थी. वो लिपोसक्शन सर्जरी करवा रही थीं जिसके दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. एक्ट्रेस के परिवार का आरोप था कि सर्जरी से पहले एक्ट्रेस की मर्जी नहीं पूछी गई थी. चेतना की मौत का आरोप उनके परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement