कोरोना लॉकडाउन के कारण पिछले साल 2020 में ऑस्कर्स अवॉर्ड रद्द कर दिए गए थे, लेकिन इस साल यह हुए. ऑस्कर्स 2021 को इस साल टीवी पर सबसे कम रेटिंग्स मिलीं. करीब 10 मिलियन व्यूअरशिप गिरे हैं, अभी तक सबसे ज्यादा गिरने वाली टीवी रेटिंग्स में यह रही है. 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स टेलीविजन पर केवल 9.85 मिलियन व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई. यह पिछले बार के मुकाबले 58 प्रतिशत कम है.
क्या हो सकती है इसके पीछे की वजह?
कोविड-19 के चलते सभी थिएटर्स बंद हैं. लोगों तक फिल्मों को लेकर कोई जानकारी नहीं पहुंची है. कुछ फिल्में उन्होंने घर पर बैठकर देखी हैं. थिएटर्स खुले भी तो कम सीटों के साथ. दूर-दूर बैठे लोगों को फिल्म देखने में कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं आई. ऑडियंस से भी फिल्मों को काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. वह ज्यादातर फिल्में एन्जॉय नहीं कर पाए.
केवल ऑस्कर्स ही नहीं, बाकी के अवॉर्ड शोज की भी टीवी रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली है. गोल्डन ग्लोब को 6.9 मिलियन व्यूज मिले और ग्रैमी अवॉर्ड्स को 9.2 मिलियन व्यूअरशिप मिली. इस साल इन दोनों को भी कम ऑडियंस नसीब हुई. कोविड-19 के कारण इन अवॉर्ड शोज की चमक और ग्लैमर सब फीका पड़ गया. प्रोड्यूसर्स ने शो को अच्छी तरह होस्ट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह लोगों पर रंग जमाते नजर नहीं आए.
जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब
पहले के ऑस्कर अवॉर्ड्स, टीवी प्रोग्राम रेटिंग्स में दूसरा स्थान प्राप्त करता था. करीब 35 से 45 मिलियन व्यूज इस पर आते थे. टीवी रेटिंग्स भी काफी अच्छी जाती नजर आती थी. साल 2015 से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है जो 37.3 मिलियन गिरी.
Oscars 2021: क्या है Nomadland फिल्म की कहानी, जिसने अपने नाम किए 3 ऑस्कर्स
दो जगह हुए ऑस्कर्स 2021
93वें अकैडमी अवॉर्ड्स 25 अप्रैल को लॉस एंजेलिस में दो जगह हुए. डॉल्बी थिएटर, यहां ऑस्कर्स साल 2001 से हो रहे हैं और दूसरा यूनियन स्टेशन. कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते नॉमिनीज, गेस्ट और सेरेमनी प्रेजेंटर को ही हॉल में एंट्री दी गई थी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा सके.