
ऑस्कर 2023 में ब्रेंडन फ्रेजर का 'बेस्ट एक्टर' अवार्ड जीतना काफी चर्चा में है. वजह ये है कि ऑस्कर जीतने तक ब्रेंडन का सफर अपने आप में किसी फिल्मी कहानी जैसा है. 90s का दौर खत्म होने से लेकर 2000s के शुरुआती सालों तक ब्रेंडन एक बड़े हॉलीवुड स्टार थे. 2008 के बाद वो बड़े पर्दे से जैसे गायब होते चले गए. अब उन्होंने सीधा ऑस्कर अवार्ड जीतकर, एक शानदार कमबैक स्टोरी तैयार की है.
ऑस्कर 2023 की खासियत ये रही कि इस साल कई ऐसे कलाकार अवार्ड्स की रेस में रहे और जीते भी, जिन्हें एक तरह से रीडिस्कवर किया गया है. इस साल के इवेंट में यानी 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में 16 कलाकार ऐसे रहे जिन्हें पहली बार नॉमिनेशन मिला. ये ऑस्कर में सबसे ज्यादा फर्स्ट-टाइम नॉमिनेशन का रिकॉर्ड है.

कमाल की बात ये है कि पहली बार नॉमिनेशन पाने वाले कलाकारों में ब्रेंडन जैसे कई नाम शामिल हुए जिनकी एक्टिंग जर्नी और जनता से पहचान बहुत पुरानी है. आइए बताते हैं इनके बारे में.
मिशेल यो (Michelle Yeoh)

1992 में करियर शुरू करने वाले और 'द ममी' जैसी बेहद पॉपुलर फिल्मों में काम करने वाले ब्रेंडन फ्रेजर को 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड मिलना तो चर्चा में है ही. लेकिन 'बेस्ट एक्ट्रेस' कैटेगरी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस कैटेगरी में अवार्ड जीतने वालीं मिशेल यो का पहला लीड रोल, 1985 में आई 'यस, मैडम' में था. 1997 में उनका हॉलीवुड करियर सीधा जेम्स बॉन्ड फिल्म 'टुमॉरो नेवर डाइज' से शुरू हुआ.
क्रिटिक्स और फैन्स ने मिशेल को हमेशा एक बेहतरीन एक्ट्रेस माना. उनकी फिल्मों की लिस्ट में 'क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन' और 'द ममी 3' जैसे तमाम रोल हैं जिनमें उनकी जमकर तारीफ हुई. लेकिन 'एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स' के लिए पहली बार उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन मिला और आखिरकार वो सोमवार के इवेंट के बाद 'बेस्ट एक्ट्रेस' की ट्रॉफी लेकर घर लौटेंगी.
कॉलिन फैरेल (Colin Farrell)

ऑस्कर 2023 में 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में पांचों नाम उन एक्टर्स के थे जिन्हें पहली बार नॉमिनेशन मिला. ब्रेंडन फ्रेजर के साथ ही, इस लिस्ट में फैन्स का एक और फेवरेट नाम कॉलिन फैरेल का भी था. कॉलिन को 90s के एंड से ही लोगों ने कई दमदार किरदारों में देखा. 'मायामी वाईस' 'टोटल रिकॉल' 'एलेग्जेंडर' जैसी तमाम फिल्मों में लोगों को उनका काम और किरदार याद रहे. मगर उन्हें अपना पहला ऑस्कर नॉमिनेशन 2023 में मिला 'द बंशीस ऑफ इनिशेरिन' के लिए.
ब्रेंडन ग्लीसन (Brendan Gleeson)

'ब्रेवहार्ट' और 'ट्रॉय' जैसी आइकॉनिक फिल्मों के साथ-साथ हैरी पॉटर फिल्मों में भी दमदार काम करने वाले ब्रेंडन ग्लीसन को भी पहली बार नॉमिनेशन ऑस्कर 2023 में मिला. 80 के दशक से ही फिल्में कर रहे और 90s में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे ग्लीसन इस बार 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' कैटेगरी में ऑस्कर के लिए कतार में थे.
जड हर्श (Judd Hirsch)

लेजेंड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द फेबलमैन्स' के लिए हर्श को, ऑस्कर 2023 में 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. इसके साथ ही ऑस्कर के इतिहास में वो ऐसे एक्टर बन गए जिनके दो नॉमिनेशन के बीच सबसे ज्यादा गैप है. उन्हें पहला ऑस्कर नॉमिनेशन 1980 में आई फिल्म 'ऑर्डिनरी' के लिए मिला था. हर्श के दोनों नॉमिनेशन के बीच 42 साल का अंतर है. 87 साल की उम्र में ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाले जड हर्श, एक्टिंग के लिए नॉमिनेशन पाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज एक्टर हैं. उनसे आगे क्रिस्टोफर प्लमर हैं, जिन्हें 88 की उम्र में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था.
की हुए क्वान (Ke Huy Quan)

क्वान ने 1984 में आई 'इंडियाना जोन्स 2' से बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र केवल 12 साल थी. 90s में क्वान कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें से एक ब्रेंडन फ्रेजर की 'एन्चीनो मैन' (1992) भी थी. जवान होने के बाद उन्हें एक्टिंग का काम मिलने में काफी दिक्कतें आईं. इसलिए उन्होंने एक्टिंग ही छोड़ दी.
चाइनीज मूल के पेरेंट्स के बेटे क्वान के पेरेंट्स विएतनाम में रहते थे. फिर वो अपने पिता के साथ हांगकांग आ गए. क्वान ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में पढ़ाई की. क्वान ने बाद में कहा कि हॉलीवुड में एशियन मूल वाले एक्टर्स के लिए तब रोल ही नहीं थे. उन्होंने 2018 में फिर से बतौर एक्टर वापसी की और इस बार वो 'एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग' एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीत चुके हैं.
एंजेला बैसेट (Angela Bassett)

'ब्लैक पैंथर 2' के ट्रेलर में ही एंजेला की परफॉरमेंस देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. किंग त'चाला की मां, क्वीन रमोंडा का किरदार निभाने के लिए एंजेला को ऑस्कर 2023 में, 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का नॉमिनेशन मिला. ये उनका दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन था. एंजेला को पहला ऑस्कर नॉमिनेशन तकरीबन 30 साल पहले आई फिल्म 'What's Love Got to Do with It' के लिए मिला था.
90s के बाद से ही 'मैल्कम एक्स' 'वैम्पायर इन ब्रुकलिन' और 'द स्कोर' जैसी फिल्मों के लिए एंजेला हमेशा से क्रिटिक्स और फैन्स की फेवरेट एक्ट्रेसेज में शामिल रहीं. इस बार उन्हें नॉमिनेशन मिलना उनके चाहनेवालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी थी. हालांकि, वो अंत में ट्रॉफी नहीं उठा सकीं.
जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis)

एंजेला वाली कैटेगरी यानी 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का ऑस्कर अवार्ड जेमी ली कर्टिस को मिला. उन्हें 'एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स' के लिए नॉमिनेशन मिला था. जेमी ने 1978 में फिल्म 'हैलोवीन' से फिल्म डेब्यू किया था. 80s और 90s में जेमी को 'ट्रू लाइज' 'फ्रीकी फ्राइडे' 'अ फिश कॉल्ड वांडा' जैसी तमाम फिल्मों के लिए खूब तारीफ मिल चुकी थी. लेकिन उनके काम की शानदार लिस्ट में ऑस्कर नॉमिनेशन मिसिंग था. आखिरकार ऑस्कर 2023 में जेमी को न सिर्फ नॉमिनेशन मिला, बल्कि उन्होंने ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.