scorecardresearch
 

ऑस्कर पाने से जो चूके उन्हें मिलता है 1 करोड़ का बैग, जानें उसके अंदर क्या होता है

ऑस्कर गिफ्ट बैग शो के होस्ट, बेस्ट डायरेक्टर, एक्ट्रेस, एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस को दिया जाता है. गिफ्ट मिलने वाले लोगों को पूरा अधिकार होता है कि वो इस गिफ्ट को रिजेक्ट कर सकें. ये गिफ्ट बैग ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाले हर शख्स को मिलता है. इस साल इसकी कीमत 126,000 डॉलर तकरीबन 1 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
ऑस्कर गिफ्ट बैग में क्या-क्या?
ऑस्कर गिफ्ट बैग में क्या-क्या?

ऑस्कर अवॉर्ड चाहे जिसे मिले, चाहे कोई भी उस गोल्डन मूर्ति को लेकर अपने घर जाए, लेकिन दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है. ऑस्कर की यही सबसे बड़ी खास बात है. हर साल ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले हर इंसान को एक खास गिफ्ट दिया जाता है. इस गिफ्ट बैग की कीमत करोड़ों में होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस बैग में ऐसा क्या खास चीजें शामिल होती हैं, जो इसे इतना महंगा बनाती है? चलिए आपको बताते हैं.

करोड़ों का गिफ्ट
अब ये है भी एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड तो जाहिर है गिफ्ट भी कुछ खास ही होगा. ये गिफ्ट बैग ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाले हर शख्स को मिलता है. इस साल इसकी कीमत 126,000 डॉलर आंकी गई है, जो तकरीबन एक करोड़ के करीब है. इस गिफ्ट बैग के लिए ऑस्कर्स के ऑर्गनाइजर्स एक रुपया भी खर्च नहीं करते हैं, बल्कि ऑस्कर गिफ्ट बैग लॉस एंजलिस की मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टव असेट अपनी तरफ से बांटती है. 

गिफ्ट बैग में क्या है?
इस बैग में लगभग 60 से भी ज्यादा आइटम रखे गए हैं, जिनमें कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल संबंधी गिफ्ट्स, लग्जरी वेकेशन के पैकेज शामिल हैं. साथ ही 40, 000 डॉलर यानी लगभग 33 लाख के कैनेडियन गेटअवे का किट है. नॉमिनेट हुए लोगों को लग्जरी वैकेशन पास के जरिए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में 8 लोगों को रहने का मौका भी मिलता है.

Advertisement

वहीं अगर किसी को अपना घर रेनोवेट करना हो तो भी वो मेसन कंस्ट्रक्शन के जरिए 25000 डॉलर यानी लगभग 21 लाख रुपये में करा सकता है. इस गिफ्ट में कई कायाकल्प प्रॉसिजर भी शामिल हैं, जो कथित तौर पर पैकेज का हिस्सा हैं. इसमें लिपो आर्म स्कल्पटिंग, हेयर रेस्टोरेशन सर्विसेज और फेसलिफ्ट इन्क्लूड किए गए हैं. गिफ्ट में शामिल 50 परसेंट चीजें महिलाओं और अल्पसंख्यक कंपनियों से आते हैं. इस साल गिफ्ट हवाइयन सूटकेस में बांटे गए हैं. 

ऑस्कर विजेताओं को ट्रॉफी के साथ मिलता है 1 करोड़ का गिफ्ट बैग

गिफ्ट बैग के अंदर मिएज के स्किनकेयर प्रोडक्ट हैं. ब्लश सिल्क्स का एक सिल्क पिलोकेस, PETA का एक ट्रैवल पिलो, औरAriadne Athens Skin Wellness, ऑल बेटर कंपनी, बोरेड रिबेल, डेली एनर्जी कार्ड्स, इफेक्टी-कैल, काइंड रीजन कंपनी, नोइंगलैब्स के उत्पाद , Maison Construction, NaturGeeks, Rareté Studios, ReFa, Proflexa, Oxygenetix, और The Millions-Billions-Trillions Brand, के प्रोडक्ट्स शामिल हैं. सबसे कम रेंज में $13.56 (एक हजार एक सौ चौदह रुपये) की कीमत वाला क्लिफ थिन्स का एक पैकेट और गिन्ज़ा निशिकावा की जापानी मिल्क ब्रेड का $18 (चौदह सौ 80 रुपये) पाव शामिल है.

किन्हें मिलता है गिफ्ट
ये ऑस्कर गिफ्ट बैग शो के होस्ट, बेस्ट डायरेक्टर, एक्ट्रेस, एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस को दिया जाता है. गिफ्ट मिलने वाले लोगों को पूरा अधिकार होता है कि वो इस गिफ्ट को रिजेक्ट कर सकें. रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले साल एक्टर डेंजल वॉसिंगटन और जेके सिम्मन्स ने इस गिफ्ट को चैरिटी के लिए दे दिया था. वहीं 2006 में जॉर्ज क्लूनी ने भी गिफ्ट का ऑक्शन करवाया था, जिससे मिली रकम दान में दी गई थी. हालांकि गिफ्ट नॉमिनीज को फ्री में दिए जाते हैं. लेकिन इस गिफ्ट को रिसीव करने वालों को एक अमाउंट टैक्स के तौर पर सरकार को चुकाना होता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement