हॉलीवुड के 'सुपरह्यूमन' कहे जाने वाले टॉम क्रूज (Tom Cruise) अपने खतरनाक स्टंट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनकी फिल्मों में जिस लेवल के स्टंट्स दिखाए जाते हैं वो आमतौर पर दिखने में जितने आसान लगते हैं, असल में उतने होते नहीं. उनकी 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज भी उनके इन्हीं कारनामों के लिए मशहूर है. पिछली सात फिल्मों में उन्होंने हर तरह का स्टंट परफॉर्म करके ऑडियंस को चौंकाया है. अब वो एक बार फिर से अपने नए मिशन पर निकल पड़े हैं जिससे वो सभी को दोबारा हैरान करने वाले हैं.
नए मिशन पर निकले टॉम क्रूज, रिलीज किया अपनी नई फिल्म का ट्रेलर
हाल ही में टॉम क्रूज की फाइनल 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज का पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें Ethan Hunt एक बार फिर एक खतरनाक मिशन पर निकल पड़ा है जिसमें वो खतरनाक स्टंट्स परफॉर्म कर रहा है. ट्रेलर की शुरुआत में ही वो एक प्लेन पर कलाबाजियां करते नजर आ रहे हैं. फिर आगे उनके अभी तक के सभी कारनामों का कच्चा-चिट्ठा खोला जाता है. इसके बाद उन्हें हाथों में हथकड़ियां पहने देखा गया.
देखें टॉम क्रूज की आखिरी मिशन इम्पॉसिबल का नया ट्रेलर:
लेकिन टॉम क्रूज के किरदार के लिए कोई भी मिशन इम्पॉसिबल नहीं होता है. सरकार को उसके साथ समझौता करके दुनिया को बचाने का काम करना होता है. इसके बाद ईथन हंट सभी मुश्किलों को पार करने की कोशिश करता है. उसके रास्ते में एक बार फिर Gabriel आ जाता है जो दुनिया को खत्म करना चाहता है. ईथन को दुनिया के साथ-साथ अपने करीबी दोस्तों को भी बचाना है. अब क्या ईथन हंट इस आखिरी मिशन में कामयाब हो पाएगा या नहीं, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
पिछले पार्ट से आगे चलेगी इस मिशन की कहानी, टॉम परफॉर्म करेंगे खतरनाक स्टंट्स
टॉम अभी तक अपनी हर मिशन इम्पॉसिबल फिल्म में खतरनाक स्टंट्स परफॉर्म कर चुके हैं और हर फिल्म में अलग स्टंट भी शामिल होता है. पिछली बार एक्टर एक पहाड़ी पर रैंप बनवाकर, उससे कूद गए थे जिसकी मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस बार टॉम अपनी फिल्म में एक प्लेन से लटकते नजर आएंगे जो लोगों को हैरान कर सकता है. टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का आखिरी पार्ट 23 मई, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगा.
उनकी फिल्म में पिछले पार्ट के एक्टर्स Simon Peg, Hayley Atwell, Henry Czerny, Ving Rhames, Pom Klementieff, Esai Morales नजर आएंगे. साथ ही इस पार्ट में कई नए एक्टर्स भी ऑडियंस को देखने मिलेंगे. उनकी फिल्म को Christopher McQuarrie ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले इसके तीन पार्ट्स डायरेक्ट कर चुके हैं.