कोरियन बॉय बैंड उर्फ के-पॉप बैंड BTS दुनियाभर में मशहूर हैं. यंग जेनेरशन के लिए मानो BTS भगवान समान बन गए हैं. इस बैंड का कोई भी गाना चुटकियों में वायरल और ट्रेंडिंग हो जाता है. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. BTS के नए गाने बटर को रिलीज के 13 मिनट में यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज मिले हैं.
BTS ने बनाया नया रिकॉर्ड
इसके साथ BTS ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. शुक्रवार को आधी रात को इस गाने के प्रीमियर के समय कॉनकरंट व्यूज लगभग 3.89 मिलियन थे. फोर्ब्स की खबर के अनुसार अपनी रिलीज के पांच घंटों के अंदर बटर गाने ने यूट्यूब पर 47,034,131 न्यूज और 4.8 मिलियन लाइक्स पा लिए थे.
गाने की बात करें तो बटर एक डांस पॉप नंबर है, जिसमें BTS का क्रिस्प सिंथ साउंड और जुदा अंदाज सुनने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में बैंड के सभी लड़के बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में बैंड के मेंबर्स का अपने बाल संवारना, किसेस देना और पंजे के बल चलना हाईलाइट रहा. बता दें कि BTS को उनकी सिंगिंग के साथ-साथ डांसिंग के लिए भी जाना जाता है.
इंडियन आइडल की खुली पोल तो आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा
बड़े अवॉर्ड शो में मिला नॉमिनेशन
मालूम हो कि 23 मई को होने वाले हॉलीवुड के बड़े म्यूजिक अवॉर्ड फंक्शन Billboard Music Awards 2021 में BTS पहली बार अपने गाने बटर को परफॉर्म करने वाले हैं. इस साल बिलबोर्ड अवॉर्ड शो में BTS को चार केटेगरी- Top Duo/Group, Top Song Sales Artist, Top Social Artist और Top Selling Song में नॉमिनेशन मिला है.
इसके अलावा 28 मई को BTS, Good Morning America की Summer Concert Series की शुरुआत भी करने वाले हैं. बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस, इस साल सेरेमनी को होस्ट करते नजर आएंगे.