सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा मां बनने वाली हैं. चारु ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर इस खबर का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने फैंस का आशीर्वाद भी मांगा है. वीडियो शुरू होते ही चारु असोपा अपनी फेवरेट खट्टे आम की कैंडी फैंस को दिखा रही हैं. चारु कहती हैं कि उनसे बहुत समय से पूछा जा रहा था कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं और अब वह एक खास खबर सभी के साथ शेयर करना चाहती हैं.
चारु असोपा ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
चारु असोपा कहती हैं- मुझे पता है कि इतनी जल्दी यह सारी बातें लोगों को नहीं बतानी चाहिए लेकिन यह समय मेरे लिए बहुत ही खास है. मेरे शरीर और मूड में कई बदलाव हो रहे है. ऐसे में मैं पूछने वालों को साफ कर देना चाहती हूं कि हां मैं प्रेग्नेंट हूं और मां बनने वाली हूं. मेरा मानना है कि यह पल किसी भी औरत की जिंदगी में सौभग्य वाला होता है. मैं चाहती हूं कि आप मेरे आने वाले बच्चे को आशीर्वाद दें और मेरे इस यूट्यूब चैनल के साथ इन नौ महीनों के सफर में मेरे साथ बने रहें.
Sardar Ka Grandson Review: इमोशंस से भरी है अर्जुन कपूर की फिल्म, फिर भी करती है निराश
अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करते हुए चारु असोपा इमोशनल होती भी दिखाई दीं. वैसे चारु ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कुछ फोटोज को शेयर कर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाईयां देने में लगे हुए हैं. हालांकि कई फैंस ने चारु असोपा के पति राजीव सेन के इस वीडियो में ना होने की शिकायत भी की है. फैंस ने कमेंट कर कहा कि उन्हें राजीव का रिएक्शन भी चाहिए.
2019 में हुई थी राजीव-चारु की शादी
बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. दोनों की शादी गोवा में राजस्थानी रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी की डेट से कुछ दिन पहले चारु और राजीव ने कोर्ट मैरिज भी की थी. शादी के बाद दोनों साथ में खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे. हालांकि कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन के चलते राजीव सेन ने घर छोड़ दिया था. बाद में दोनों की सुलह हुई और चारु ने पति राजीव ने लिखित में लिया कि वह उन्हें कभी छोड़कर नहीं जाएंगे. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पड़ाव के लिए तैयारी कर रहे हैं.