scorecardresearch
 

'घोस्ट इन द शेल' में काम करते नजर आएंगे जापानी एक्टर कितानु

एक्टर तकेशी 'बीट' कितानु जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म 'घोस्ट इन द शेल' में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन ममोरु ओशी ने किया है.

Advertisement
X
एक्टर तकेशी 'बीट' कितानु
एक्टर तकेशी 'बीट' कितानु

जापानी फिल्म मेकर और एक्टर तकेशी 'बीट' कितानु हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन के साथ 'घोस्ट इन द शेल' फिल्म में काम करेंगे. मूल जापानी फिल्म 'घोस्ट इन द शेल' का निर्देशन ममोरु ओशी ने किया है.

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक कितानु फिल्म में पब्लिक सिक्योरिटी सेक्शन-नौ के प्रमुख डाइस्युक अरमकी की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ स्कार्लेट भी काम करती नजर आएंगी.

यह 1995 में बनी फिल्म 'जॉनी नेमोनिक' में गैंग्सटर की भूमिका निभाने के बाद कितानु की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी. रूपर्ट सैंर्ड्स निर्देशित 'घोस्ट इन द शेल' 31 मार्च, 2017 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement