सिल्वेस्टर स्टेलॉन को ऑस्कर न मिलने के कारण उनके फैन्स की तरह उनके भाई फ्रैंक भी काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने इस संबंध में एकैडमी को बुरा भला कहा और फिर बाद में माफी मांग ली.
ऑस्कर में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर की दौड़ में स्टेलॉन सबसे आगे थे लेकिन यह अवॉर्ड मार्क रायलांस को मिला. फ्रैंक ऑस्कर्स के इस फैसले से बहुत नाराज हैं. हालांकि स्टेलॉन ने इस फैसले पर धैर्य दिखाते हुए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. स्टेलॉन ने समारोह के रेड कार्पेट की एक तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा करते हुए लिखा कि वह कभी हार नहीं मानेंगे और लगातार ऑस्कर पाने के लिए मेहनत करते रहेंगे. लेकिन फ्रैंक इस पर अपना गुस्सा काबू नहीं रख पाए और उन्होंने अकादमी की कड़े शब्दों में निंदा की.
फ्रैंक ने ट्वीट किया, एकैडमी को खुद पर शर्म आनी चाहिए अवॉर्ड स्टेलॉन को मिलना चाहिए था, मार्क कौन है? यह पूरी तरह से हालीवुड की एक बकवास है.
The Academy should be ashamed of themselves. It's as clear as the nose on your face that Sly won. Mark who? It's total Hollywood bullshit
— Frank Stallone (@Stallone) February 29, 2016
स्टेलॉन ने अपने भाई की टिप्पणी के जवाब में इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा, माफ कीजिए, मैं बहुत खुश हूं. इस बात को समझें कि मेरा भाई भावुक है और मेरे लिए बेहतरीन चाहता है. जिंदगी हसीन है.
भाई की पोस्ट के बाद फ्रैंक ने भी पोस्ट किया, मैं सही बात का हमेशा बचाव करता हूं, लेकिन मार्क रायलांस को नीचा दिखाना गलत था और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. वह बहुत अच्छे अदाकार हैं, लेकिन मेरे ख्याल से स्टेलॉन इसके ज्यादा हकदार थे.
I will always defend what right but I was wrong to put down Mark Rylance and I apologize. He is a fine actor but I thought Sly deserved it
— Frank Stallone (@Stallone) February 29, 2016