
हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की एक लिस्ट आई. इसकी चर्चा इसलिए हुई क्योंकि इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान इस लिस्ट में टॉम क्रूज और जॉर्ज क्लूनी जैसे हॉलीवुड स्टार्स से भी ऊपर थे. एशिया के एक्टर्स में इस लिस्ट में शाहरुख के अलावा दूसरा नाम जैकी चैन का है. दुनिया के छठे सबसे अमीर एक्टर, जैकी के पास करीब 520 मिलियन डॉलर की संपत्ति बताई गई है.
जैकी की इमेज की बात करें तो जनता उन्हें दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है. लोग उन्हें बहुत स्वीट और अच्छे बर्ताव वाला व्यक्ति मानते हैं. मगर जैकी की लाइफ में भी एक ऐसा पहलू है, जिसके बारे में वो ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते. वो है जैकी का विवादित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और इस रिलेशनशिप से जन्मीं उनकी बेटी एटा एनजी. ऑफिशियली जैकी ने जोआन लिन से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा है जिसका नाम जेसी चेन है.
जैकी के दोनों बच्चों की हालत एक दूसरे से बिल्कुल उलट है. हालांकि, जैकी ने कहा था कि वो अपनी संपत्ति में से बेटे को हिस्सा नहीं देने वाले, मगर जेसी के पास अपने मशहूर पेरेंट्स के साथ बड़े हुए हैं. उन्होंने अमीर-बेटे वाला लाइफस्टाइल देखा है, जिसमें लग्जरी गाड़ियां और घर शामिल हैं. जबकि दूसरी तरफ एटा का हाल बहुत बुरा है और वो अपनी गरीबी के लिए चर्चा में रही हैं.

जैकी चैन का स्कैंडल भरा अफेयर
1982 में जैकी ने ताईवानी एक्ट्रेस जोआन लिन से शादी की थी. लेकिन लेट 90s में उनके जीवन का एक ऐसा स्कैंडल बाहर आया जिसने दुनिया भर में उनके फैन्स को हैरान कर दिया. जैकी ने खुद ये स्वीकारा कि खुद से 19 साल छोटी, मिस एशिया रहीं एलेन एनजी से उनका एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था. 1999 में जैकी ने पब्लिक के सामने ये बात क़ुबूल की कि एलेन, जैकी की बेटी एटा के साथ प्रेग्नेंट थीं.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि जैकी को जैसे ही एलेन की प्रेग्नेंसी का पता चला, वो इस रिश्ते से अलग हो गए. इसलिए एटा को बड़े होते समय कोई जानकारी नहीं थी कि उनके पिता कौन हैं और न ही कभी उन्होंने अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल किया. एटा की मां, एलेन ने एक बार कहा भी था कि वो अपनी बेटी को खुद ही बड़ा कर लेंगी और उन्हें चैन की संपत्ति से कुछ नहीं चाहिए. 2015 में एटा ने ब्रिटिश मीडिया से कहा था, 'मैं अपने पिता से गुस्सा नहीं हूं, और मैंने कभी उन्हें देखना भी नहीं चाहती.'

एटा का लेस्बियन होने का खुलासा और शादी
2017 में एटा ने खुलासा किया कि वो लेस्बियन हैं और अगले साल उन्होंने कनाडा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एंडी ऑटम से शादी भी कर ली. जैकी चैन के फैन्स तब हैरान हो गए जब शादी से पहले एटा और एंडी ने यूट्यूब पर एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दोनों ने दावा किया कि 'होमोफोबिक पेरेंट्स' के कारण वो 'बेघर' हो गए हैं और एक पुल के नीचे रहने को मजबूर हैं.
वीडियो में एटा ने कहा, 'मुझे समझ भी नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है. क्योंकि हम पुलिस में गए, हॉस्पिटल गए, फ़ूड बैंक गए, LGBTQ+ के शेल्टर्स में गए और किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता.' ये वीडियो अब डिलीट हो चुका है. उससे पहले चाइनीज सुपर मार्किट में एटा को कैशियर से, मैंडरिन में ये कहते सुना गया था कि 'मैं अपने पिता को खोजना चाहती हूं.'
एटा के वीडियो पर मां ने सुनाई खरी-खरी
जब एटा का वीडियो सामने आया तो उनकी मां एलेन ने इसपर बहुत कड़ा रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि एटा और एंडी को जैकी चैन की तरफ इशारा करने की बजाय, अपनी जिंदगी चलाने के लिए कमाना शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर उनके पास पैसे नहीं हैं तो उन्हें जाकर काम खोजना चाहिए. उन्हें ये बताते हुए वीडियो नहीं बताना चाहिए कि वो गरीब है और एटा के पिता कौन हैं. पूरी दुनिया में लोग कड़ी मेहनत करते हैं और पैसे के लिए किसी और की फेम पर निर्भर नहीं रहते.'

मुफ्त खाने के लिए लगाई लाइन
2018 में खबर आई कि एटा और एंडी को हॉस्टल का रेंट न भर पाने की वजह से बाहर निकाल दिया है. वो हांगकांग के एक हॉस्टल में रह रहे थे, जहां उन्हें 250 डॉलर रेंट देना था. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इसके बाद ये कपल कनाडा चला गया जहां एटा, चाइनाटाउन में एक रेस्टोरेंट में काम कर रही थीं. मगर उनकी हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं था.
ये भी सामने आया कि देश बदलने से पहले एटा ने पढ़ाई भी छोड़ दी थी क्योंकि अपनी मां के साथ उनका रिश्ता खराब चल रहा था. रिपोर्ट्स में ये भी बताया जाता है कि एटा ने 2015 में अपनी मां एलेन पर एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और 'चाइल्ड अब्यूज' का आरोप लगाया था. एटा ने बाद में ये कन्फेशन किया था कि उनकी मां चेन स्मोकर हैं और बहुत ड्रिंक करती हैं.
एलेन ने कहा खराब है एटा की मेंटल हेल्थ
एक वेबसाइट से बात करते हुए एलेन ने बताया था कि एटा को मेडिकल हेल्प की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हांगकांग से जाने के बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाना बंद कर दिया है. एलेन ने कहा, 'एटा को इमोशनल समस्याएं हैं. पिछले साल तक वो डॉक्टर को दिखा रही थीं, लेकिन हांगकांग छोड़ने के बाद से वो थेरेपी में नहीं गई हैं.'
2022 में एटा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो मजबूर लोगों के लिए मुफ्त खाने की लाइन में लगी नजर आई थीं. इस वीडियो में वो टोरंटो, कनाडा में नजर आ रही थीं. इस वीडियो में उनके कपडे भी बेतरतीब से नजर आ रहे थे. जिस समय एटा का ये वीडयो वायरल हो रहा था, उसी समय जैकी चैन के बेटे, जेसी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने दोस्त की रोल्स-रॉयस गाड़ी में नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों पर जनता ने एटा का नाम लेते हुए जेसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद फोटो डिलीट कर दी गई. इंटरनेट पर जनता ने जैकी चैन को भी ये सलाह भेजी थी कि वो अपनी बेटी पर ध्यान दें.
हालांकि, 2015 में जैकी कह चुके हैं, 'मेरा मानना है कि उसे मेरी संपत्ति की कोई जरूरत नहीं है!' उन्होंने आगे कहा, 'कभी कभी मैं कुछ चीजों के बारे में बात करना पसंद नहीं करता. मैं प्रकृति को उसका काम करने देता हूं.' जैकी ने ये भी कहा था कि अगर वो एटा से मिले तो बिल्कुल उन्हें मदद करेंगे. अभी एटा कहां हैं और या कर रही हैं, पता नहीं. मगर इतना जरूर है कि उन्हें मदद की जरूरत है.