इंडियन गली बॉयज ने जीता वर्ल्ड ऑफ डांस, देखें वो परफॉर्मेंस जिसने दिलाए 7 करोड़
मुंबई का हिप-हॉप डांस क्रू द किंग ने अमेरिकन रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस का खिताब अपने नाम कर लिया है. 14 मेम्बर्स के इस डांस क्रू ने शानदार परफार्मेंस से शो की जज जेनिफर लोपेज को इम्प्रेस किया.
मुंबई का हिप-हॉप डांस क्रू द किंग ने अमेरिकन रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस का खिताब अपने नाम कर लिया है. 14 मेंबर के इस डांस क्रू ने शानदार परफार्मेंस से शो की जज जेनिफर लोपेज को इम्प्रेस किया. रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस की ट्रॉफी जीतने के साथ 1 मिलियन डॉलर तकरीबन 7 करोड़ रुपये की राशि जीत ली है.
शो का फिनाले रविवार को आयोजित हुआ जिसमें टॉप डांस क्रू- Canadian contemporary dancer Briar Nolet, sister duo of Ellie and Ava, VPeepz, a hip-hop group from the Philippines, and Unity LA, a 10-person squad from Southern California ने हिस्सा लिया.
शो को जीतने वाले 14 मेम्बर्स की टीम में सभी मेंबर्स की उम्र 17 से 27 साल के बीच की है. इन सभी ने तीन महीने चले शो में शानदार परफॉर्मेंस से जज और फैंस दोनों का दिल जीत लिया.
A post shared by The Kings (@kings_united_india) on
द किंग के नाम से मशहूर डांस ग्रुप ने डांस स्टाइल हिप-हॉप में महारत हासिल है. इनके संघर्ष की दास्तां साल 2008 में मुंबई की स्ट्रीट से शुरू हुई थी. लेकिन इस ग्रुप को पहली बार इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 3 को जीतकर मिली थी. उन्होंने साल 2015 में हिप हॉप डांस चैम्पियशिप में टॉप 3 पोजिशन हासिल की थी.
डांस शो के इंडियन डांसर ग्रुप के जीतने की बधाई देते हुए रेमो डिसूजा ने फाइनल राउंड का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जीत की घोषणा के बाद आंखों में आंसू और चेहरे पर खुशी के साथ झूमते नजर आए.
बता दें कि अमेरिकन रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस का प्रीमियर 26 फरवरी को हुआ था. शो को मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज, नेयो, डेरेक ह्यूग ने जज किया. इस सीजन को होस्ट स्कॉट इवेंस, जेना डेवान ने किया.