scorecardresearch
 

विक्टोरियाज सीक्रेट मॉडल नादीन को डेट कर रहे हैं हैरी

सिंगर हैरी स्टाइल्स के बारे में खबर हैं कि वह विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल नादीन लियोपोल्ड को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
Nadine Leopold and Harry Styles
Nadine Leopold and Harry Styles

सिंगर हैरी स्टाइल्स के बारे में खबर हैं कि वह विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल नादीन लियोपोल्ड को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को साथ देखा गया था. एक वेबसाइट के मुताबिक, लोगों ने हैरी और नादीन को एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार साथ में देखा है.

ऑस्ट्रेलियाई मॉडल नादीन और ब्रिटिश सिंगर हैरी गुरुवार रात को 'स्टारबक्स' में कॉफी पीते देखे गए थे, यहां तक कि प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की थीं. शुक्रवार को फिर से दोनों को साथ में शॉपिंग करते और एक ही गाड़ी में जाते देखा गया. इस दौरान हैरी ने नादीन की जैकेट पहन रखी थी. हैरी और नादीन को नवंबर महीने में पहली बार साथ में देखा गया था और हॉलीवुड के एक रेस्त्रां 'द नाइस गाइ' से निकलकर एक ही टैक्सी में जाते हुए उनकी तस्वीर भी ली गई थीं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement