scorecardresearch
 

Wolverine के साथ मिलकर क्या करने जा रहा है Deadpool? एक सीक्रेट वॉर का प्लान हुआ रिवील

6 साल से 'डेडपूल 3' का इंतजार कर रहे मार्वल के डाई-हार्ड फैन्स के लिए सोमवार को वो तोहफा आ गया, जिसने उन्हें नई एनर्जी दी है. ये एनर्जी सोर्स है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर. ये सिर्फ एक मजेदार ट्रेलर ही नहीं है, बल्कि फिल्म के प्लॉट और मार्वल के फ्यूचर प्लान की कुंजी भी है.

Advertisement
X
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर

कभी दुनिया भर में फैन्स को क्रेजी कर देने वाला मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) पिछले कुछ सालों से उस भीड़ के लिए तरस रहा है जो भारत में सुबह 3 बजे का पहला शो देखने पहुंच जाते हैं. 'अवेंजर्स: एंडगेम' के साथ जैसे ही मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों में 'इनफिनिटी सागा' स्टोरीलाइन खत्म हुई, फैन्स का इंटरेस्ट भी जैसे कम हो गया. फिलहाल आगे बढ़ रहे 'मल्टीवर्स सागा' में मामला इतना कन्फ्यूजिंग हो चुका है कि इसे देख चुकी ऑडियंस को सत्ताईस का पहाड़ा याद करना ज्यादा आसान लगने लगा है.

आयरनमैन और ब्लैक विडो रहे नहीं. कैप्टन अमेरिका ने रिटायरमेंट ले ली और शील्ड के साथ अपनी जिम्मेदारी से भी मुक्ति पा ली. हल्क अब गुस्सा करना भूल चुका है और हॉक आई भी रिटायरमेंट का फॉर्म भर चुका है. कैप्टन मार्वल कभी फैन्स की फेवरेट रही नहीं और नए सुपरहीरोज में जनता को उस तरह इंटरेस्ट आ नहीं रहा. ले दे के सारा लोड उस अकेले सुपरहीरो पर आ गया है, जो न खुद को सुपरहीरो मानता है, न लोड लेने लायक- डेडपूल. लेकिन पंगा पड़ा है, तो लड़का खड़ा है! 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

6 साल से 'डेडपूल 3' का इंतजार कर रहे मार्वल के डाई-हार्ड फैन्स के लिए सोमवार को वो तोहफा आ गया, जिसने उन्हें नई एनर्जी दी है. ये एनर्जी सोर्स है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर. रायन रेनॉल्ड्स फिर से लाल सूट में डेडपूल बनकर आ गए हैं और उनके साथ उनके धुआंधार पंच भी लौट आए हैं. लेकिन ये सिर्फ एक मजेदार ट्रेलर ही नहीं है, बल्कि फिल्म के प्लॉट और मार्वल के फ्यूचर प्लान की कुंजी भी है. कैसे? आइए बताते हैं... 

Advertisement

1. खिलौना बना शैतान 
'डेडपूल 2' के अंत में वेड विल्सन उर्फ डेडपूल के हाथ, कहानी के विलेन केबल की टाइम ट्रेवल डिवाइस लग गई थी. पंगे लेने में तेज डेडपूल ने अपने साथियों को बचाना शुरू कर दिया था. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर शुरू होते ही बर्थडे पार्टी में डेडपूल के पुराने कुछ ऐसे साथी दिख रहे हैं जो बचे ही नहीं थे. जैसे- पीटर, डोपिंदर, शैटरस्टार और डेडपूल की मंगेतर वनेसा. यानी डेडपूल ने टाइम डिवाइस यूज करके अपने बंदे बचा लिए हैं. 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मार्वल की 'मल्टीवर्स सागा' स्टोरी लाइन में टाइम फ्लो से छेड़छाड़ करने वालों की पुलिस TVA (टाइम वेरियंस अथॉरिटी) आ ही चुकी है. मगर दिक्कत ये है कि 'लोकी' के सीजन 2 का एंड आते-आते, मल्टीवर्स फैलने से जब हर व्यक्ति-हर संसार के कई वर्जन बन चुके हैं, तो TVA कैसे बचता! 

डेडपूल की बर्थडे पार्टी में दरवाजे पर TVA वाले आ धमकते दिख रहे हैं. लेकिन वो हमारे हीरो को पकड़ें, उससे पहले एक दूसरी TVA वाले, टाइम पोर्टल खोलकर डेडपूल को खींच लेते हैं. यानी फिल्म में दो TVA दिख सकती हैं- अच्छी वाली और बुरी वाली. बुरी TVA वो, जो सुपरविलेन केंग (Kang) की बनाई हुई है. ये लोग एक सेक्रेड टाइमलाइन को बचा रहे हैं और जैसे ही कोई उससे अलग जाकर मल्टीवर्स बनाना शुरू करता है, उसे निपटा देते हैं. 

Advertisement
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अच्छी TVA वो जो मल्टीवर्स के 'लोकी कांड' के बाद की है. इन्हें मल्टीवर्स बनने से समस्या नहीं है, बस वहां केंग का कोई वर्जन नहीं होना चाहिए. यही लोग जब डेडपूल को पोर्टल में खींच लेते हैं, तो बाहर खड़ी बुरी TVA के हाथ में सिर्फ एक चीज बचती है- डेडपूल की नकली बालों की विग.

2. सुपरहीरो नहीं, सेल्समैन 'डेडपूल'
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के ट्रेलर में ही एक सीन है, जहां हमारा हीरो एक नीली वर्दी पहने बैठा है और उसका डेडपूल वाला सूट उसके सामने टंगा है. जैसे हमने पहले बताया, डेडपूल अपने करीबियों को बचा चुका है और शायद अब एक नॉर्मल लाइफ जीनेके लिए सुपरहीरोगिरी से रिटायर हो चुका है. इस सीन में उसकी ब्लू वर्दी पर उसके रियल नाम 'वेड विल्सन' की नेम प्लेट भी है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि कहानी में इस जगह पर विल्सन, सेकंड हैंड कारों का सेल्समैन बन चुका है. और 'नॉर्मल' लाइफ जीने के लिए ही उसने विग पहनी हुई है. 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

3. मार्वल का 'जीसस'
ट्रेलर में दिखता है कि डेडपूल को TVA का एक ऑफिसर स्पेशल बता रहा है. यहां शायद बात उस सुपरहीरो एबिलिटी की हो रही है, जिसके जरिए डेडपूल अलग-अलग रियलिटी में स्विच कर सकता है और फोर्थ वॉल ब्रेक करता है. मतलब फिल्म के बीच में जब वो फिक्शन को छोड़कर, कैमरे की तरफ देखकर सीधा दर्शकों से बात करने लगता है, तो वो दो अलग रियलिटी में स्विच करना ही तो है न!

Advertisement
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ये चीज डेडपूल को अलग-अलग रियलिटी में ट्रेवल करने के लिए खास बनाती है. तो ट्रेलर के हिसाब से अच्छी TVA ने डेडपूल को नौकरी पर रखा है कि वो अलग-अलग यूनिवर्स में जाए, सुपरहीरोज को खोजे, उनके साथ टीम बनाए और केंग के हर वर्जन से लड़ने की तैयारी करे (ये लड़ाई कब होनी है, ये हम आपको आगे बताते हैं). तो मकसद पूरा करने चला डेडपूल, इसी सिलसिले में वुल्वरीन से मिलता है. TVA के अंदर खड़ा डेडपूल, कैप्टन अमेरिका को स्क्रीन पर देखते ही जिस तरह सैल्यूट कर रहा है. वो देखने वाली चीज है. और इस प्लान के लिए राजी होने के बाद ही शायद वो कह रहा है कि वो 'मार्वल का जीसस' है! 

4. भूत-भविष्य के बीच भटकते खलनायक 
बुरी TVA वाले टाइमलाइन से भटक चुके जिन लोगों को निपटाते हैं, वो अपने यूनिवर्स से तो साफ हो जाते हैं, मगर एक जगह पहुंच जाते हैं जिसका नाम है 'द वॉयड'. मतलब ये एक नितांत खाली, उजाड़, वीरान जगह है जहां सारे ऐसे ही लोग हैं जिन्हें उनकी टाइमलाइन से साफ कर दिया गया है. TVA वाले ये भी ध्यान रखते हैं कि कोई यहां से निकल न भागे. 

Advertisement
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

डेडपूल और वुल्वरीन की जिस फाइट का हिंट भर ट्रेलर में दिया गया है, वो शायद इसी जगह पर है. क्योंकि इसी जगह पर डेडपूल TVA वालों से लड़ रहा है. शायद वो यहां किसी को छुड़ाने आया है या खुद ही टाइम डिवाइस की गड़बड़ी से वहां फंस गया है. और TVA वाले उसे रोक रहे हैं. 

5. एक सीक्रेट वॉर 
'द वॉयड' में वुल्वरीन की एंट्री से पहले जब डेडपूल जमीन पर चित्त पड़ा हुआ है, तो फ्रेम में देखने पर एक और चीज दिखती है. ये मार्वल की 'सीक्रेट वॉर्स' एडिशन मैगजीन की एक कॉपी है. आपको याद होगा, मार्वल के लिए सबसे बड़ी फिल्में वो होती हैं जिनमें उनके सुपरहीरोज साथ आते हैं. अवेंजर्स, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर और अवेंजर्स: एंडगेम. 

2027 में मार्वल की एक ऐसी ही बड़ी फिल्म आने वाली है- अवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स. जैसे थानोस और इनफिनिटी स्टोन्स का बिल्ड अप 'इनफिनिटी वॉर' से बहुत पहले शुरू हो चुका था, उसी तरह मार्वल अब 'सीक्रेट वॉर्स' का बिल्ड अप भी शुरू कर रहा है. और डेडपूल के बगल में पड़ी 'सीक्रेट वॉर्स' मैगजीन, इसी तरह का हिंट है. 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के ट्रेलर में प्लॉट का हिंट यही है कि अब डेडपूल के जरिए अच्छा TVA, अलग-अलग यूनिवर्स में जाएगा और कई सुपरहीरोज की एक टीम बनाएगा. ये टीम सिर्फ एक टाइमलाइन को बचाने में जुटी बुरी TVA और केंग से लड़ेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement