scorecardresearch
 

टॉप ब्यूटी मैगजीन के साथ Deepika Padukone का फोटोशूट, कही ऐसी बात, हो गईं ट्रोल

दीपिका के इस पोस्ट को देखने और कैप्शन को पढ़ने के बाद कुछ यूजर्स ने माना कि उन्होंने 'person of colour' होने की बात को निगेटिव रूप से लिखा है. 'person of colour' विदेश में उस इंसान को कहा जाता है जो श्वेत (White) नहीं है. यूजर्स का कहना है कि जब दीपिका विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. 

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका ने करवाया फोटोशूट
  • फोटो के कैप्शन में लिखी 'अजीब' बात
  • ट्विटर यूजर्स को आया गुस्सा

दीपिका पादुकोण इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर चल रही हैं. अपने लुक्स से लेकर बातों तक, हर चीज के लिए दीपिका पादुकोण के चर्चे होते हैं. हालांकि अब वह अपने एक पोस्ट के कैप्शन को लेकर ट्विटर के निशाने पर आ गई हैं. दीपिका पादुकोण ने दुनिया की सबसे फेमस ब्यूटी मैगजीन में से एक Allure के साथ फोटोशूट करवाया है. ऐसे में दीपिका ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं. 

दीपिका ने शेयर किया फोटोशूट

दीपिका पादुकोण ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एक पर्सन ऑफ कलर महसूस करवाए जाने से लेकर दुनिया की सबसे फेमस ब्यूटी मैगजीन के कवर पर छाने तक का सफर कठिन और ऊपर की ओर जाता रहा है. इसमें मैंने बहुत कुछ सीखा, कुछ चीजें भुलाई, आगे बढ़ी और मेरा विकास हुआ. थैंक यू Allure, आपके विश्वास, नम्रता और अच्छे शब्दों के लिए.'

यूजर्स को पसंद नहीं आई ये बात

दीपिका के इस पोस्ट को देखने और कैप्शन को पढ़ने के बाद कुछ यूजर्स ने माना कि उन्होंने 'person of colour' होने की बात को निगेटिव रूप से लिखा है. 'person of colour' विदेश में उस इंसान को कहा जाता है जो श्वेत (White) नहीं है. दीपिका भारतीय हैं, जिसका मतलब है कि वह भी 'person of colour' हैं. ऐसे में उनका Allure मैगजीन के साथ अपने कोलैबोरेशन का ऐलान ऐसे करना यूजर्स को पसंद नहीं आया. यूजर्स का कहना है कि जब दीपिका विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. 

Advertisement

The Kashmir Files: जान खतरे में डालकर बनाई 'द कश्मीर फाइल्स', कपिल शर्मा का नाम सुन क्या बोले विवेक?

फैंस ने किया डिफेंड

तो वहीं कई फैंस भी थे जो दीपिका पादुकोण को डिफेंड करने के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि दीपिका के लिखने का तरीका जरूर गलत था. लेकिन उनकी फीलिंग्स गलत नहीं है. 

Lock Upp: Shivam Sharma ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मां की सहेली के साथ बनाये शारीरिक संबं

पठान में नजर आएंगी दीपिका 

दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म गहराइयां में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और अनन्या पांडे थे. डायरेक्टर शकुन बत्रा की बनाई इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. अब दीपिका पादुकोण, फिल्म पठान में नजर आएंगी. सुपरस्टार शाहरुख खान इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनके साथ जॉन अब्राहम भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही पठान 2023 में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement