scorecardresearch
 

बाइसेक्सुअल होना नैचुरल हैः मिशेल रॉड्रिग्ज

फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में लेट्टी ऑर्टिज का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल रॉड्रिग्ज का कहना है कि बाइसेक्सुअल होना नैचुरल और ऑर्गेनिक है और वह खुद को भी आजाद महसूस करती हैं.

Advertisement
X
मिशेल रॉड्रिग्ज
मिशेल रॉड्रिग्ज

फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में लेट्टी ऑर्टिज का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल रॉड्रिग्ज का कहना है कि बाइसेक्सुअल होना नैचुरल और ऑर्गेनिक है और वह खुद को भी आजाद महसूस करती हैं.

वेबसाइट femalefirst.co.uk के मुताबिक हालिया प्रदर्शित फिल्म 'फ्यूरियस-7' की एक्ट्रेस मिशेल के प्रेम संबंध मॉडल और अभिनेत्री कारा डेलेवीन और अभिनेता जैक एफ्रॉन दोनों के साथ हैं. मिशेल ने बताया, 'बाइसेक्सुअल होना नैचुरल और ऑर्गेनिक है. मैं नई चीजों के अनुभव लेना चाहती हूं और खुद को आजाद महसूस करना चाहती हूं.' प्यूटरे रिको निवासी पिता और डोमिनिकन गणराज्य निवासी मां की बेटी मिशेल ने हॉलीवुड में रूढ़िवादी भूमिकाओं के खिलाफ संघर्ष किया और खुद को कामुक भूमिकाओं से दूर रखा.

उन्होंने कहा, 'मैं यौन आकर्षण से उसी तरह बचती रही, जैसे आप गोलियों से बचते हैं, क्योंकि हिस्पैनिक (स्पैनिश भाषी) भूमिकाएं बुरी लड़कियों और लालच के बारे में होती हैं. मैं वह सब नहीं करना चाहती. मैं यौन आकर्षण से परे हूं.'

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement