अमेरिकन स्टैंड अप कॉमेडियन Amy Schumer ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्हें अपने गर्भाशय की पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी से गुजरना पड़ा था. फिलहाल सर्जरी के बाद वे रिकवर कर रही हैं.
निकालना पड़ा गर्भाशय
अपने पहले पोस्ट में उन्होंने बस हिंट देते हुए लिखा- अगर आपको पीरियड्स दर्द भरे लगते हैं तो हो सकता है कि आपको endometriosis हो. इस पोस्ट में उन्होंने अस्पताल से अपनी फोटो और एक वीडियो शेयर किया था. वे कहती हैं- ये एंडोमिट्रियोसिस सर्जरी के बाद का दिन है और मेरा गर्भाशय निकाल दिया गया है. डॉक्टर्स को 30 एंडोमिट्रियोसिस स्पॉट्स मिले थे जो कि गर्भाशय से लेकर मेरे एपेंडिक्स तक फैल गया था....मेरे अपेंडिक्स को भी हटा दिया गया है. मेरे गर्भाशय में बहुत सारा खून था.'
आगे उन्होंने सर्जरी के बाद अपनी स्थिति बताई. वे कहती हैं- 'मेरा शरीर फूला हुआ है गैस सा है, पर उसके अलावा लग रहा है मुझमें वापस ताकत आ गई है. मुझे अब अच्छा लग रहा है कि मैंने ये किया और उम्मीद है कि इससे मेरी दुनिया बदल जाएगी.
कैसा था Met Gala 2021 का खाना? एक्ट्रेस की प्लेट देखकर बोले यूजर्स, घर जाकर खा लेना
इस मकसद से एमी ने शेयर किया वीडियो
अपने वीडियो में एमी ने यह भी कहा कि वे इस वीडियो को जागरुकता के उद्देश्य से बना रही हैं क्योंकि आधे से ज्यादा महिलाओं को एंडोमिट्रियोसिस के बारे में पता ही नहीं होता. ये 10 में से एक महिला में होता है.
किडनी इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में हो चुकी हैं भर्ती
एमी पहले भी इस परेशानी को लेकर काफी मुखर रही हैं और उन्होंने समय-समय पर अपना हेल्थ स्टेटस साझा किया है. एमी 2018 में भी किडनी इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं. इसके एक साल बाद उन्होंने बताया कि वे हाइपेयरमेसिस से गुजर रही हैं.
Kim Kardashian black dress: तालिबान या कोरोना का डर? किस वजह से किम ने पहनी ऐसी ब्लैक ड्रेस
क्या है एंडोमिट्रियोसिस?
बता दें एंडोमिट्रियोसिस गर्भाशय में होने वाली दर्दनाक तकलीफ है. इसमें गर्भाशय के अंदर मौजूद टिशू की तरह ही दिखने वाला टिशू गर्भाशय के बाहर भी पनपने लगता है. इसकी वजह से अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब और पेडू (Pelvis/पेट के निचले हिस्से) की लाइनिंग टिशू प्रभावित होता है.