
पॉपुलर सिंगर-रैपर क्रिस ब्राउन भारी मुश्किल में फंस गए हैं. कैलिफोर्निया में एक महिला ने सिंगर के खिलाफ ड्रग्स देने और यॉट में उसके साथ रेप करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. कोर्ट के पेपर्स के मुताबिक महिला की पहचान Jane Doe नाम से हुई है. महिला ने इस नुकसान के लिए क्रिस से 20 मिलियन डॉलर्स जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 150 करोड़ रुपये की मांग की है.
सिविल सूट के मुताबिक, गुरुवार को दर्ज इस केस में क्रिस के खिलाफ कई बातें लिखी हैं. 30 दिसंबर 2020 को मियामी पहुंचने पर क्रिस ने उक्त महिला (जेन) को अपने यॉट में इनवाइट किया था. जेन एक कोरियोग्राफर, डांसर, मॉडल और म्यूजिक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने क्रिस पर आरोप लगाया कि क्रिस ने उन्हें ड्रिंक ऑफर किया. महिला ने कहा- 'ये ड्रिंक पीने के बाद मुझे अजीब लगने लगा और फिजिकली भी ठीक नहीं लग रहा था.'
सुपरमॉडल Bella Hadid ने छोड़ी शराब की लत, कहा- 'अब मुझे जरूरत नहीं'
केस की मानें तो क्रिस ने महिला को उसके मना करने के बावजूद अपने बेडरूम में ले जाकर उसका रेप किया. लॉस एंजेलिस में फाइल इस केस के मुताबिक 'इस ट्रॉमैटिक इवेंट ने जेन को बड़ा झटका दिया और सभी को इससे डर लगना चाहिए. समय आ गया है क्रिस ब्राउन को कहने का कि बस अब बहुत हो गया.' महिला के वकील Ariel Mitchell और George Vrabeck ने TMZ को बताया कि उनकी क्लाइंट ने इस घटना के बाद शर्मिंदगी के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की थी.
हॉलीवुड के ये कपल्स सेपरेट होने के बाद फिर हुए एक, बॉलीवुड से काफी अलग है रिकॉर्ड
क्रिस ब्राउन का रिएक्शन
इस खबर के आने के बाद ग्रैमी अवॉर्ड विनर क्रिस ब्राउन ने इंस्टाग्राम पर लिखा 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग ये पैटर्न देख रहे हैं....जब भी मैं अपने म्यूजिक या प्रोजेक्ट्स रिलीज करता हूं 'वे' कुछ वाहियात करने की कोशिश करते हैं.' क्रिस ने अपने इस पोस्ट में अस्पष्ट रूप से इस केस की तरफ इशारा किया है.

एक्स-गर्लफ्रेंड रिहाना पर हाथ उठाने का भी लगा था इल्जाम
क्रिस पर लगा यह पहला गंभीर आरोप नहीं है. उनपर 2009 में सिंगर रिहाना (उस वक्त क्रिस की गर्लफ्रेंड) पर हाथ उठाने के आरोप लगे थे. इसके अलावा क्रिस पर एक लग्जरी पेरिस होटल में एक महिला के साथ रेप करने का भी इल्जाम लग चुका है, जिससे सिंगर ने इनकार किया था.