scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday

'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 1/8
हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हसीन एक्ट्रेस केइरा नाइटली का आज जन्मदिन है. हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली केइरा का जन्म 26 मार्च 1985 को लंदन में हुआ.
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 2/8
केइरा ने बचपन में ही टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. केइरा ने फिल्मों में साल 1995 में कदम रखा.
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 3/8
'पाईरेट्स ऑफ कैरिबियन' सीरीज फिल्मों में अभिनय करने के बाद केइरा पीरियड फिल्मों का जाना माना चेहरा बन गईं.
Advertisement
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 4/8
फिल्म 'प्राइड एंड प्रीजूडिस' में केइरा के रोल को बेशुमार सराहना मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेशन भी मिली और इस फिल्म के लिए केइरा ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता.
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 5/8
साल 2008 में 'फोर्ब्स' लिस्ट में केइरा को दूसरी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए चुना गया.
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 6/8
केइरा फिल्मों के अलावा मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. केइरा दुनिया के कई लग्जरी ब्रांड्स का जाना माना चेहरा हैं.
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 7/8
केइरा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. वह समय-समय पर मानव अधिकारों के लिए आवाज उठाती आईं हैं. इसके अलावा कई अवेयरनेस कैंपेन का भी हिस्सा रही हैं.
'द इमीटेशन गेम' फेम एक्ट्रेस केइरा नाइटली Happy birthday
  • 8/8
केइरा चाहे हॉलीवुड की सबसे अमीर अदाकाराओं में से एक हैं लेकिन उनका लाइफस्टाइल बेहद सिंपल है. उन्हें खुद पर फिजूल खर्चा बिलकुल पसंद नहीं. 2013 में अपनी शादी के दिन भी उन्होंने अपनी पुरानी डिजाइनर ड्रेस को वेडिंग गाउन के तौर पर इस्तेमाल किया.
Advertisement
Advertisement