एक्ट्रेस लीजा हेडेन फिर से मां बनने वाली हैं, वे तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. और फैमिली के साथ उनकी ट्रिप जारी है. अब वे हांगकांग पहुंची हैं, जहां वे फैमिली के साथ कैंपिंग के मजे ले रही हैं.
बता दें कि लीजा ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर तीसरी बार प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी क्यूट था.
फोटो में हम देख सकते हैं कि लीजा अपने बच्चों के साथ कैसे मस्ती कर रही हैं. फैमिली के साथ दरअसल लीजा वेलेंटाइन डे वीकंड सेलिब्रेट कर रही हैं. साथ में हसबैंड और दो बच्चे हैं.
लीजा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे बच्चों के साथ कैंपफायर में मार्शमैलोस रोस्ट कर रही हैं. लीजा की ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वहीं दूसरी इमेज में उनके बच्चे पहाड़ियों के पीछे ढल रहे सूरज को निहार रहे हैं. इसके अलावा लीजा ने बिकिनी में भी फोटो शेयर की हैं. बिकिनी की ये फोटो जनवरी 2021 की है. लीजा ने फोटो शेयर कर लिखा- Jan 2021.
पिछले हफ्ते ही लीजा ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वे जून में फिर से मां बनेंगी. उनके पति डिनो और बेटे जैक और लियो भी उनके साथ इस ट्रिप पर हैं.