scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

दमदार एक्शन, दिल छूने वाला रोमांस... सितंबर के महीने में रिलीज होंगे ये K-Drama

Upcoming K drama Movies and Series
  • 1/7

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई कैटेगरी के-ड्रामा की एंट्री हुई है, जिसे इंडिया में बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा के साथ-साथ काफी पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ समय में इस इंडस्ट्री की तरफ से कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज सामने आई हैं. नेटफ्लिक्स पर कुछ सालों पहले 'स्क्विड गेम' नामक सीरीज आई थी, जिसने इसकी पॉपुलैरिटी का बीज इंडिया में बोने का काम किया था. अब हर कोई के-ड्रामा देखना पसंद करने लगा है. तो इसी कड़ी में चलिए आपको बताते हैं कि सितंबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर कौन-कौनसी के-ड्रामा फिल्म्स और वेब सीरीज रिलीज होंगी.

Photo Source: Youtube/ Netflix K-Content 

K drama movie Mantis
  • 2/7

26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर 'मेंटिस' नामक एक एक्शन-थ्रिलर के-ड्रामा फिल्म रिलीज होगी, जिसकी कहानी एक हत्यारे की होने वाली है जो अपनी छुट्टियों से वापस आकर अपने साथियों को मारने निकल जाता है. इस फिल्म में काफी सारा हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट एक्शन होगा, जिसे देखना एक्शन फिल्म लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

Photo: IMDb/ Youtube @Netflix K-content

You and Everything K drama series
  • 3/7

नेटफ्लिक्स की तरफ से 'यू एंड एवरीथिंग एल्स' नाम से के-ड्रामा सीरीज आने वाली है, जिसमें रोमांस और दोस्ती को दर्शाया जाएगा. इसकी कहानी दो लड़कियों की होगी जो बचपन से लेकर बड़े होने तक एक साथ हैं. उनमें धीरे-धीरे परेशानी बढ़ती है, लेकिन एक पॉइंट ऐसा आता है जब उन्हें एक-दूसरे के साथ की जरूरत पड़ती है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर से स्ट्रीम होनी शुरू होगी, जिसके करीब 15 एपिसोड्स होने की संभावना है.

Photo: IMDb/ Youtube @Netflix K-content

Advertisement
Alice in Borderland Season 3
  • 4/7

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' का सीजन 3 भी सितंबर के महीने में आने वाला है. इसके पहले दो सीजन लोगों को काफी पसंद आए थे. इसकी कहानी 'स्क्विड गेम' की तरह ही है, जिसमें कुछ लोग खतरनाक खेल में फंस जाते हैं, जिससे उन्हें निकलने की जरूरत है. बता दें कि ये एक जापानी कंटेंट है, जिसकी पॉपुलैरिटी के-ड्रामा जितनी बनी हुई है. ये वेब सीरीज का तीसरा सीजन 25 सितंबर से स्ट्रीम होना शुरू होगा.

Photo: IMDb/ Youtube @Netflix K-content

Queen Mantis K drama series
  • 5/7

कोरियन इंडस्ट्री के लिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि इनके रोमांटिक कंटेंट काफी फेमस हैं. लोग सबसे ज्यादा वही देखना चाहते हैं. मगर पिछले कुछ समय में इनकी तरफ से क्राइम-थ्रिलर कंटेंट ने भी जोर पकड़ा है. 'क्वीन मेंटिस' नाम से के-ड्रामा वेब सीरीज अभी तक की सबसे छोटी सीरीज में से एक होगी, जिसमें सिर्फ 8 एपिसोड्स शामिल होंगे. इसकी कहानी एक ऐसी औरत की है, जिसके हाथों 5 मर्दों का खून हो चुका है. अब 20 सालों के बाद उसका एक बेटा है जो इन्हीं हत्यारों को रोकना चाहता है.

Photo: IMDb/ Youtube @Netflix K-content

beyond the bar k drama
  • 6/7

कोरियन इंडस्ट्री की तरफ से 'बियॉन्ड द बार' नाम से वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर चालू है, जिसके नए एपिसोड्स हर वीकेंड रिलीज होते हैं. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक वकील वकालत की दुनिया में टॉप पर रहने वाली कंपनी में काम करता है. ये नेटफ्लिक्स पर 2 अगस्त के दिन स्ट्रीम होनी शुरू हुई थी. इसका आखिरी एपिसोड 7 सितंबर के दिन रिलीज किया जाएगा.

Photo: IMDB/ Beyond the Bar

Bon Appetit, Your Majesty K drama series
  • 7/7

नेटफ्लिक्स पर के-ड्रामा कंटेंट की तरफ से एक कॉमेडी और काल्पनिक वेब सीरीज 'Bon Appetit, Your Majesty' आई है. जिसकी कहानी एक ऐसी शेफ की है जो टाइम ट्रैवल की मदद से उस वक्त में पहुंच जाती है जहां उसकी मुलाकात एक राजा से होती है. जिसे वो अपनी बनाई हुई डिशेज चखाती रहती है. हालांकि उसके सामने कई सारी चुनौतियां भी होती हैं, जिसका उसे सामने करना पड़ता है. ये सीरीज 23 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर आनी शुरू हुई थी, जिसका आखिरी एपिसोड 28 सितंबर के दिन रिलीज किया जाएगा.

Photo: IMDb/ Youtube @netflix_kcontent

Advertisement
Advertisement