scorecardresearch
 

Review: एक्शन का खजाना है 'टर्मिनेटर जेनेसिस'

'आई विल बी बैक' कहकर अभिनेता अर्नाल्ड स्वार्जनेगर एक बार फिर से एंट्री मारेंगे और आप बस एक दूसरी दुनिया में खो जाएंगे. एलेन टेलर अमेरिका के टीवी और फिल्म्स के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर माने जाते हैं.

Advertisement
X

फिल्म का नाम: टर्मिनेटर जेनेसिस (3डी)
डायरेक्टर: एलेन टेलर
स्टार कास्ट: अर्नाल्ड स्वार्जनेगर, एमिलिया क्लार्क, जेसन क्लार्क, मैट स्मिथ, जे के सिमंस, जे कोर्टनी
अवधि: 126 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3.5 स्टार

'आई विल बी बैक' कहकर अभिनेता अर्नाल्ड स्वार्जनेगर एक बार फिर से एंट्री मारेंगे और आप बस एक दूसरी दुनिया में खो जाएंगे. एलेन टेलर अमेरिका के टीवी और फिल्म्स के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर माने जाते हैं. इन्होने 'सिक्स फीट अंडर' और 'सेक्स एंड द सिटी' जैसे टीवी सीरीज और 'थॉर-द डार्क वर्ल्ड' जैसी फिल्म डायरेक्ट की है. एलेन ने पहली बार टर्मिनेटर सीरीज की फिल्म 'टर्मिनेटर जेनेसिस ' को डायरेक्ट किया है, आइये जानते हैं कैसी है यह फिल्म.


कहानी
यह कहानी जॉन कोन्नोर (जेसन क्लार्क) और सारा कोन्नोर (एमिलिया क्लार्क) की है. जॉन अपनी टीम के काईली रीस (जे कोर्टनी) को टाइम मशीन के जरिये 1984 में भेजकर सारा की जान बचाने को कहते हैं लेकिन जब काईली उस दौर में पहुंचते हैं तो सबकुछ उल्टा हो जाता है. इस बीच काईली की मुलाकात द गॉर्डियन (अर्नाल्ड स्वास्नेगर) से होती है जिसने खुद एक टाइम मशीन बना रखी है जिसमें बैठकर सारा और काईली 2017 में पहुंचते हैं और गॉर्डियन के साथ मिलकर 'जेनेसिस ' नामक ऑपरेटिंग सिस्टम को नष्ट करने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से पूरे शहर को नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement


स्क्रिप्ट, अभिनय
फिल्म में 'गोल्डन गेट' का ध्वस्त होना, प्लेन क्रैश के साथ-साथ अद्भुत एक्शन का तालमेल बिठाया गया है. अर्नाल्ड स्वार्जनेगर ने एक बार फिर से बता दिया की उन्हें लीजेंड एक्टर क्यों कहा जाता है. उनकी उपस्थिति मात्र से कोई भी सीन खिल जाता है. गॉर्डियन के रूप में अर्नाल्ड ने अपने अभिनय का लोहा मनवाने पर विवश कर दिया है. फिल्म में जेसन, एमीलिया और कोर्टन ने अर्नाल्ड के साथ-साथ स्क्रीन स्पेस को मनोरंजक बनाये रखा है. फिल्म का एक्शन काफी दिलचस्प है और कई बार कुछ ऐसे शॉट्स आ जाते हैं जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते.

क्यों देखें
अर्नाल्ड की फिल्मों के दीवाने इस फिल्म को जरूर देखें और अगर आप तकनीकि से भरी फिल्मों को पसंद करते हैं तो भी यह फिल्म आपके लिए बनी है.


क्यों ना देखें
अगर आपको ताबड़तोड़ एक्शन फिल्मों से परहेज है, तो आप इस फिल्म को इन्ज्वॉय नहीं कर पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement