scorecardresearch
 

अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की फिल्म 'टर्मिनेटर जेनीसिस' का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड के लीजेंड एक्टर्स में से एक अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की अगली फिल्म 'टर्मिनेटर जेनीसिस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.

Advertisement
X

हॉलीवुड के लीजेंड एक्टर्स में से एक अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की अगली फिल्म 'टर्मिनेटर जेनीसिस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.

इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे इस फिल्म के फैन्स के लिए अर्नाल्ड ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी खुद ट्विटर पर दी है और ट्रेलर को भी पोस्ट किया है.

 

अर्नाल्ड स्टारर फिल्म 'टर्मिनेटर जेनीसिस' फिल्म 'टर्मिनेटर' सीरीज की 6वीं फिल्म है. इस फिल्म में अर्नाल्ड के साथ जेसन क्लार्क और एमीलिया क्लार्क नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर हैं एलेन टेलर और यह फिल्म 1 जुलाई 2015 को 2D और 3D में रिलीज होने जा रही है.

देखें अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर की फिल्म 'टर्मिनेटर जेनीसिस' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement