scorecardresearch
 

Review: 'लाली की शादी' में बेवजह दीवाना हुआ था VHP!

'लाली की शादी' में होना तो था लड्डू को दीवाना लेकिन हो गया था VHP. धार्मिक भावनाओं को आहत करने की बात संगठन ने उठाई थी मगर फिल्म क्या चर्चा करने लायक है भी...

Advertisement
X
'लाली की शादी में लड्डू दीवाना'
'लाली की शादी में लड्डू दीवाना'

लाली की शादी में लड्डू दीवाना- पता नहीं हुआ या नहीं. लेकिन देखने वाले जरूर क्रेजी हो जाएंगे. वैसे नहीं जैसी ऐश हो गई थीं... पगलाने वाला क्रेजी होंगे.

हालांकि फिल्म का नाम काफी दिलचस्प है. ट्रेलर भी कुछ जमा था. लेकिन जब हम थिएटर गए तो 'फटा पोस्टर निकला जीरो' वाला मामला हो गया.

Movie Review: जीवन के संघर्ष की कहानी है 'ट्रैप्ड'

लाली और लड्डू की कैसी लव स्टोरी
कहानी एक साइकिल की दुकान चलाने वाले (दर्शन जरीवाला) के महत्वाकांक्षी बेटे लड्डू ( विवान शाह) की है जो जिंदगी में कुछ बड़ा करने और पैसे कमाने के लिए बड़ौदा जाता है. यहां उसकी मुलाक़ात लाली (अक्षरा हसन) से होती है. इनका प्यार शादी तक पहुंचने से पहले बेड पर पहुंच जाता है और लाली प्रेग्नेंट हो जाती है.

Review: गंभीर मुद्दे को बेहतरीन तरीके से पेश करती 'अनारकली ऑफ आरा'

Advertisement

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड्डू अपने करियर को चुनते हुए लाली को छोड़ देता है. लेकिन लाली 70 के दशक वाली नहीं है, वह बिना ब्याह किए लड्डू के माता पिता के पास चली जाती है.

हालांकि बाद में लड्डू के इमोशंस हिलोरे मारते हैं और वह वापस आ जाता है. लेकिन इसी बीच लाली की शादी कुंवर वीर (गुरमीत चौधरी) से फिक्स हो जाती है और कहानी में लव ट्राइएंगल बन जाता है.

इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं

कुछ क्रेजी फील हुआ
कहानी को पढ़ते हुए आपको क्रेजी फील हो रहा होगा कि इसमें क्या है... हमें भी लगा और दीवानेपन में सवाल भी दिल में आया- आखिरकार इस फिल्म को स्क्रिप्ट लेवल से पर्दे पर उतारा ही क्यों गया! 2 घंटे 10 मिनट की फिल्म 2 दिन जितनी लंबी लग रही थी और बोरियत से बचने के लिए जबरदस्ती हंसना पड़ रहा था.

Review: क्या हुआ जब साहिबा नहीं जूलियट का दीवाना हुआ मिर्जा

फिल्म में कौन कितना था दीवाना
ना हम एक्ट‍िंग को लेकर कुछ नहीं कहेंगे, बस VHP (विश्व हिंदू परिषद) से सवाल करेंगे कि जब पूरी फिल्म ही आहत करने वाली है तो सिर्फ धार्मिक ही क्यों आहत हुईं! और क्या वाकई फिल्म उनको इस लायक लगी थी कि इसे कोई देखने जाएगा और इसे धर्म के एंगल से जोड़ेगा!

'लाली की शादी' पर हिंदू संगठन का सवाल- गर्भवती कैसे ले सकती है फेरे

Advertisement

अगर आप इस सवाल का जवाब चाहते हैं तो 'लाली की शादी' के टीवी टेलिकास्ट का इंतजार करें और तब देखें, जब आपको नींद न आ रही हो!

Advertisement
Advertisement