स्टारः 3.5 स्टार
कलाकारः वरुण धवन, नरगिस फाखरी, इलियाना डी’क्रूज, अनुपम खेर और अरुणोदय सिंह
डायरेक्टर: डेविड धवन
डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी ने 1990 के दशक में जमकर धमाल मचाया था और दोनों ने लगभग 18 फिल्में एक साथ की. आखिरी फिल्म पार्टनर थी. लेकिन अब डेविड धवन को गोविंदा अपने घर में ही मिल गया है, यह और कोई नहीं उनका ही बेटा वरुण धवन है. बाप-बेटा इस बात को अपनी नई फिल्म मैं तेरा हीरो से सिद्ध कर रहे हैं. वरुण जमकर नाचते हैं. कॉमेडी करते हैं, ऐक्शन करते हैं और हर चीज करते हैं जो डेविड धवन करवाते हैं. फिल्म पूरी तरह से मासेज के लिए और ज्यादा सोचने के लिए नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट के लिए है. दिमाग पर ज्यादा जोर दिया तो समझे फंसे. डबल मीनिंग डायलॉग हैं तो हर मौके पर हंसी मजाक भी. आगे की सीटों से खूब सीटियां बजती हैं.
कहानी में कितना दम
सीनू (वरुण धवन) बहुत ही शरारती है. वह पढ़ाई के लिए अपने शहर से बाहर जाता है और जहां भी जाता है, वहां अपने गुणों के मुताबिक ही पेश आता है. उसे सुनयना (इलियाना) से प्यार हो जाता है. लेकिन कहानी में खतरनाक पुलिस वाला अंगद (अरुणोदय) भी है. जबकि डॉन (अनुपम) की बेटी आयशा (नरगिस) सीनू से प्यार करने लगती है. इस तरह शुरू होता है लव ट्राइएंगल जिसमें हर सीन में कॉमेडी का छौंक लगानी की कोशिश की गई है. लड़ाई झगड़ा है. वरुण खूब हाथ दिखाते है. कहानी को छोड़कर डेविड ने हर बात फिल्म में लाने की कोशिश की है और वरुण का स्टाइल और कुछ-कुछ ड्रेस सेंस हमारी गोविंदा की यादों को ताजा कर देता है. एक हीरो, दो हीरोइनें, ढेर सारा हंसी मजाक और दो मतलब वाले डायलॉग, कहें तो लौट आया डेविड-गोविंदा युग.
स्टार अपील
वरुण धवन कमाल-धमाल हैं. उनमें जबरदस्त एनर्जी है और वह जो भी काम करते हैं वह पूरे जी-जान से होता है. बेशक फिल्म में उन्होंने डांस से लेकर रोमांस और ऐक्शन सब मस्त किया है. वे अपने पिता के डायरेक्शन में निखरते हुए नजर आते हैं. फिल्म की दोनों हीरोइनें ऐक्टिंग के मामले में कुछ कमजोर हैं. इलियाना और नरगिस का काम ग्लैमर का है. इलियाना छोटा ग्लैमर हैं तो आहें भरवाने का काम नरगिस ने किया है. हालांकि चेहरे पर एक्सप्रेशंस के मामले में दोनों कमजोर हैं. फिल्म में राजपाल यादव और अनुपम खेर भी बेहतरीन हैं. अरुणोदय सिंह को देखकर लगता है कि वे सही ट्रैक पर दौड़ने लगे हैं.
कमाई की बात
फिल्म के गाने जबरदस्त हैं. काफी हिट हैं और जनता को खींचने का काम करते हैं. फिल्म में मास अपील है. फुलटू मसाला है. खास यह कि एक नए स्टार को इस अंदाज में देखना वाकई अच्छा लगता है. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. बहुत बड़े रिकॉर्ड न भी कायम करे लेकिन प्रोड्यूसर एकता कपूर की झोली भरकर ही जाएगी. फुरसत है, हंसना चाहते हैं और मूड फिल्म देखने का है तो मैं तेरा हीरो ट्राइ कर सकते हैं. पैसा वसूल है.