बी बी की वाइनस (BB Ki Vines) वाले भुवन बाम (Bhuvan Bam) को तो हम सब जानते हैं. लेकिन इस बार चर्चा बी बी की वाइनस नहीं पर भुवन बाम स्टारर नई सीरीज 'ताजा खबर' की. हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई भुवन बाम की वेब सीरीज का नाम है 'ताजा खबर'. जिसमें वे लीड रोल में दिख रहे हैं. उनके साथ और भी कलाकार जैसे श्रिया पिलगांवकर, जे डी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी और तमाम लोग नजर आ रहे हैं. तो ताजा खबर के बारे में क्या है खबर विस्तार से आपको बताते हैं.
भुवन बाम ने ताजा खबर में काम करके खबर में बने रहने का एक और अच्छा प्रयास किया. भुवन बाम की एक्टिंग ही एक ऐसी चीज है जो इस सीरीज में जान डालती है. लेकिन इसके अलावा सीरीज में दूसरे किरदार काफी ही 'साइड रोल' में नजर आ रहे हैं. लेकिन अगर आप भुवन बाम के 'Die Heart Fan' हैं तो आपको ये सीरीज देखने से कोई नहीं रोक सकता.
क्या है 'ताजा खबर' की कहानी?
अब बात करते हैं सीरीज और उसकी कहानी की. ताजा खबर एक गरीब लड़के की आम जिंदगी पर निर्धारित है जो काफी समय से शौचालय में काम करता है और चिल्लर जमा करता है. इसके अलावा 'वस्या' यानि भुवन की एक गर्ल फैंड भी है जो पेशे से वैश्या है. और उसका सबसे बड़ा सपना अपनी ताई मधु को इस धंधे से बाहर निकालना होता है, जो देखकर तो बिलकुल भी सताई हुई नहीं लगती. पूरी सीरीज में देखें तो भुवन बाम यहां वहां से जुगाड़ लगाने में लगा रहता है और आखिर एक दिन उसकी किस्मत बदल जाती है. अब कैसे बदलती है उसकी किस्मत इसके लिए तो आपको सीरीज देखनी होगी. लेकिन आसान भाषा में ये कहा जा सकता है कि ये एक रंक से राजा बनने की कहानी है. लेकिन हां ये जान लिजिए कि उसकी किस्मत ऐसी बदलती है कि वस्या के पिता को उससे पैसों की बू आने लगती है.
भुवन को मिला है वरदान
अगर आप सोच रहे हैं कि ताजा खबर में क्योंकि भुवन बाम हैं तो हंसी का डबल डोज होगा. लेकिन आपतो बता दें कि ऐसा आपको कुछ भी नहीं मिलने वाला है. यहां तक की पॉपुलर कॉमेडी शो ऑफिस-ऑफिस के स्टार देवेन भोजानी उर्फ पटेल साहब भी इस पर खरे नहीं उतरे. सीरीज की शुरुआत एक बहुत ही इमोशनल तरीके से होती है. भुवन बाम की मां उसके जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए चोरी करती है और पकड़ी जाती है. जिसके बाद भुवन अपनी मां के मालिक को पैसे वापस करता है और अपनी मां से वादा करता है कि एक दिन वो इस घर को ही खरीद लेगा.
जैसे ही भुवन की किस्मत बदलती है उसकी जिंदगी में जैसे सैलाब आ जाता है. उसे हर चीज की खबर पहले ही हो जाती है. यानि कि अगर कहीं पुल गिलने वाला होता है तो उसे पहले ही पता चल जाता है. लेकिन वस्या यानी भुनव अपने इस वरदान से लोगों को बचाने जैसा कोई काम नहीं करता.
देखने लायक है ताजा खबर
पूरी सीरीज में अगर कोई हंसा पाता है तो वो है वस्या का दोस्त जो बचपन से उसके साथ रहता है. और हां कहानी के विलेन यानि कि जे डी चक्रवर्ती को तो हम भूल ही नहीं सकते. जो मधु के आशिक और एक नेता का रोल निभा रहे हैं. कहानी में आगे एक टाइम के बाद सारी चीजें एक जैसी ही होने लगती हैं, जो इस कहानी को कमजोर बनाती है. क्योंकि सभी जानते हैं कि अगर कोई चीज होने वाली है तो उसे कोई रोक नहीं सकता.
कहानी का सार तो हमने आपको बता दिया लेकिन लास्ट में एक ऐसा मैसेज वस्या के फोन पर आता है, जो इस कहानी में थोड़ा रोमांच डाल देता है. तो अगर आप फ्री है तो ये 6 एपिसोड की सीरीज आप देख सकते हैं अगर आपके पास कोई ऑपशन नहीं है.