scorecardresearch
 
Advertisement

Hungama 2 अपने प्रीक्वेल से कैसे है अलग, Actor Paresh Rawal ने बताया

Hungama 2 अपने प्रीक्वेल से कैसे है अलग, Actor Paresh Rawal ने बताया

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इस समय अपनी आगामी फिल्म 'हंगामा 2' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और आशुतोष राणा संग मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. फैन्स इनकी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 'हंगामा 2' में क्या रहेगा खास और ये किस तरह की फिल्म है, इन सभी बातों का जबाब परेश रावल ने हमसे बात करते हुए दिया. साथ ही शिल्पा शेट्टी संग काम करने के अपने एक्स्पीरिंयस और ऑफ स्क्रीन पूरी टीम क्या करती थी. इन सभी चीजों पर परेश रावल ने खुलकर बात की. बता दें कि फिल्म 'हंगामा 2' प्रियदर्शन ने निर्देशित की है. जॉनी लिवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल फरवरी में खत्म हुई है. अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है. देखें अभिनेता परेश रावल से ये खास मुलाकात.

Advertisement
Advertisement