साल 1986 में आई अबोध माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की पहली फिल्म थी लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं चली. लेकिन इसके 2 साल बाद आई एन.चंद्रा (N. Chandra) की तेज़ाब ने जैसे माधुरी की किस्मत का बंद ताला खोल दिया. 174 मिनट की इस फिल्म का सारा क्रेडिट माधुरी दीक्षित और उनका डांस ले उड़ा.